43,256 गांव बनेंगे मॉडल, देंगे स्वच्छता का संदेश

स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण 29,347 गांवों में कवायद शुरू, 31 दिसंबर तक होंगे संतृप्त,

May 18, 2024 - 12:55
May 18, 2024 - 12:56
 0  13
43,256 गांव बनेंगे मॉडल, देंगे स्वच्छता का संदेश

43,256 गांव बनेंगे मॉडल, देंगे स्वच्छता का संदेश

स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण 29,347 गांवों में कवायद शुरू, 31 दिसंबर तक होंगे संतृप्त

अपशिष्ट प्रबंधन से हो रही पंचायत की आमदनी
गोशाला का गोबर व घरों से निकलने वाली सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थों के अपशिष्ट एकत्र कर वर्मी कंपोस्ट यानी खाद बनाकर बेची जाएगी। इससे जो रुपये प्राप्त होंगे वह ग्राम पंचायत की आय होगी। इसी तरह प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में प्लास्टिक अपशिष्ट का निस्तारण कर उसके दाने बनाकर कंपनियों को सीमेंट व सड़क निर्माण के लिए बिक्री किए जाएंगे। पिछले वर्ष श्रावस्ती के थाना इकौना की ग्राम पंचायत टंडवा महंत ने 16 लाख रुपये की वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर बेची है। वहीं, वाराणसी और सोनभद्र की सीमेंट फैक्ट्रियां प्लास्टिक अपशिष्ट के दाने खरीदने लगी हैं। सड़क, भवन व अन्य निर्माण के लिए टिकाऊ है।

  • कुल ग्राम पंचायत - 57,754
  • 2022-23 में मॉडल बने : 7075
  • कुल गांव- 96,098
  • 2023-24 का लक्ष्य: 43,256

स्वच्छ भारत मिशन


(ग्रामीण) के तहत प्रदेश के 43,256 गांव इस वर्ष के 31 दिसंबर तक मॉडल बनेंगे। गांवों को साफ-सफाई, कूड़ा, तरल व ठोस प्रबंधन जैसे प्रमुख कार्य से समस्या का निस्तारण कर चमकाया जाएगा। जहां साफ-सफाई अलग से दिखेगी। अभियान में पंचायती राज विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में गांवों का चयन कर 29,347 गांव में कवायद शुरू कर दी है। सभी गांव मॉडल बनने के बाद अन्य को संदेश देंगे। बाहरी राज्यों के प्रधान व अधिकारियों का दल भी भ्रमण पर आएगा और यहां से बारीकियां सीखकर अपने यहां कार्य कराएंगे। निदेशक राज कुमार ने बताया कि इस कार्य के लिए निदेशालय पर सभी जिलों के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 में प्रदेश के कुल 96,098 गांवों को संतृप्त करना है। इसमें मुख्य व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण हैं, जो ओडीएफ और दूसरे चरण में ओडीएफ प्लस के तहत प्रदेश में 2.86 करोड़ बनाकर संतृप्त किया गया है। ठोस व तरल अपशिष्ट यानी घरों से निकलने वाला सूखा व गीला कूड़ा निस्तारण की गांवों में बड़ी समस्या है जिसका प्रबंधन अभियान में शामिल है।

गांवों में दिखेगी सफाई, एडीओ पंचायत किए गए प्रशिक्षित

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad