प्रियंका की बैग पॉलिटिक्स

दरअसल, पिछले दिनों संसद में प्रियंका की बैग पॉलिटिक्स चर्चा रही। वे कभी मोदी-अडाणी भाई-भाई, बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों (हिंदुओं) के समर्थन से जुड़े बैग लिए नजर आईं तो कहीं फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर भी पहुंचीं।

Dec 20, 2024 - 17:19
Dec 20, 2024 - 17:51
 0
प्रियंका की बैग पॉलिटिक्स

लोकसभा का शीतकालीन सत्र

18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर यानि आज खत्म हो गया है। यह सत्र 25 नवंबर से शुरू हुआ था। इस बार संसद के शीतकालीन सत्र में 20 बैठके हुई. दोनों सदन की कुल मिलाकर 105 घंटे कार्यवाही चली। सत्र की शुरुआत अडाणी मुद्दे पर हंगामे से हुई। उसके बाद क्रम अनुसार विपक्षी सांसदों ने मणिपुर और किसानों का मुद्दा भी उठाया। सत्र खत्म होते-होते अंबेडकर मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। 

इसी बीच विपक्षी सांसद प्रियंका गाधी की बैग पॉलिटिक्स ने संसद सत्र के दौरान कईंयो का ध्यान बटोरा...बैग पॉलिटिक्स से गरमाई बीजेपी ने आज यानि शुक्रवार को संसद में सांसद प्रियंका गांधी को '1984' लिखा बैग गिफ्ट किया। बैग पर 1984 को खून से रंगा दिखाया गया। ऐसा माना जा रहा है कि इसके जरिए बीजेपी ने 1984 के सिख दंगों की याद दिलाई गई।

ओडिसा की सांसद अपराजिता ने दिया बैग
ओडिशा के भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका को 1984 लिखा बैग दिया। अपराजिता संसद परिसर में प्रियंका गांधी का इंतजार करती दिखीं। जैसे ही आने की जानकारी मिली, वे पीछा करते हुए प्रियंका के पास पहुंचीं और बैग सौंप दिया। प्रियंका ने बैग लेकर रख लिया और आगे बढ़ गईं।

संसद में प्रियंका की क्रमवार बैग पॉलिटिक्स

10 दिसंबर को बैग पर मोदी-अडाणी की फोटो

16 दिसंबर को बैग पर फिलिस्तीन का प्रतीक चिह्न
वायनाड से लोकसभा प्रियंका गांधी सोमवार को संसद में फिलिस्तीन के समर्थन वाला एक बैग लेकर पहुंची। जिस पर लिखा था- ''फिलिस्तीन आजाद होगा।'' इसी के साथ हैंड बैग पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना दिखा। जिसे फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है।

17 दिसंबर को बैग पर लिखा- बांग्लादेश हिंदू-ईसाइयों साथ खड़े रहो
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी दिन मंगलवार को संसद में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस स्लोगन लिखा था 'बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों' इस पर पुरजोर विवाद हुआ था

बैग पॉलिटिक्स पर प्रियंका का बयान 
इस बीच बैग पॉलिटिक्स को लेकर सत्तापक्ष ने प्रियंका को काफी ट्रोल किया था जिसके बाद प्रियंका ने सवाल उठाने वालों से कहा कि मैं कैसे कपड़े पहनूंगी, इसे कोई और तय नहीं करेगा, कईं बरसों से चली आ रही रूढ़वादी पितृसत्ता को मैं नहीं मानती, मैं जो चाहूंगी, वही पहनूंगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Abhishek Chauhan भारतीय न्यूज़ का सदस्य हूँ। एक युवा होने के नाते देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लिए पत्रकारिता में उतरा हूं। आशा है की आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिससे मैं देश में समाज के लिए कुछ कर सकूं। सादर प्रणाम।