डीपफेक वीडियो पर रोक लगाने के लिए मोदी सरकार डिजिटल इंडिया बिल लाएगी।

डीपफेक रोकने के लिए केंद्रीय IT मंत्रालय ने नए नियम चुनाव से पहले जनवरी में ही तैयार कर लिए थे। इसके मुताबिक, जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म नए नियमों का उल्लंघन करेगा, उसका भारत में कारोबार रोक दिया जाएगा।

Jun 16, 2024 - 10:49
Jun 16, 2024 - 19:36
 0
डीपफेक वीडियो पर रोक लगाने के लिए मोदी सरकार डिजिटल इंडिया बिल लाएगी।

ARTIFICIAL INTELIGENCE (AI) के द्वारा बनाए गए डीपफेक वीडियो और कंटेंट पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार डिजिटल इंडिया बिल लाएगी। INDIA TODAY की रिपोर्ट के मुताबिक, इस विधेयक में AI TECHNOLOGY के बेहतर उपयोग और तरीकों पर गहनता से चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार इस बिल के लिए विपक्षी दलों के समर्थन की भी कोशिश करेगी।

26 जून 2024 से शुरू हो रहे 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में सर्वप्रथम नए सांसदों का शपथ ग्रहण और राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। इसी सत्र में सरकार पूर्ण बजट भी पेश करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, बजट के अलावा सत्र में DIGITAL INDIA BILL पर भी लंबी बहस हो सकती है।

पिछले साल तत्कालीन IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि, सरकार सोशल मीडिया और फेक वीडियो को रेगुलेट करने का बिल लाने की तैयारी में है। इस बिल पर लंबी चर्चा और बहस की जरूरत है, जिसमें कुछ समय लग सकता है। 

डीपफेक रोकने के लिए ऐसे होंगे नए नियम 

  1. फेक कंटेंट जहां अपलोड होगा, उस प्लेटफॉर्म को भी जिम्मेदार मानेंगे
  2. डीप फेक कंटेंट मिलते ही कोई भी FIR करा सकता है। 
  3. विक्टिम और उसकी तरफ से नियुक्त व्यक्ति को भी केस दर्ज कराने के अधिकार होंगे।
  4.  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स से यह शपथ लेगा कि वह डीपफेक कंटेंट नहीं डालेगा।
  5. सहमति के बाद ही यूजर अकाउंट एक्सेस कर सकेगा।
  6.  प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को इस संबंध में अलर्ट मैसेज देंगे।
  7.  डीप फेक कंटेंट को 24 घंटे में हटाना होगा।

कैसे पहचानें कोई वीडियो रियल है या डीपफेक

  1. चेहरे पर ध्यान दें। डीप फेक में हमेशा चेहरे के भाव बदलते रहते हैं। गालों और माथे पर ध्यान दें। स्किन बहुत चिकनी या बहुत झुर्रीदार दिखाई देगी।
  2. . आंखों और भौहों पर ध्यान दें। नोट करें कि बॉडी की शैडो सही जगह पर पड़ रही हैं या नहीं।
  3.  होठों की हरकत पर ध्यान दें। कुछ डीप फेक लिप सिंकिंग पर आधारित होते हैं। ये नोट करें कि होठों की हरकत नेचुरल है या नहीं
  4. चेहरे के मस्सों या तिल पर ध्यान दें।
  5. चेहरे के हेयर असली दिखते हैं या नहीं। किसी पुरुष के वीडियो में कई बार चेहरे के किनारों पर चमक होती है जिसे साइडबर्न कहते हैं।
  6. पलक झपकने पर ध्यान दें, क्या व्यक्ति पर्याप्त या बहुत अधिक पलकें झपकाता है।
  7. चश्मे पर ध्यान दें। देखें कि उसमें क्या परछाइयां दिखाई दे रही हैं और वो वीडियो के माहौल से मेल खा रही हैं या नहीं।


What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Abhishek Chauhan भारतीय न्यूज़ का सदस्य हूँ। एक युवा होने के नाते देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लिए पत्रकारिता में उतरा हूं। आशा है की आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिससे मैं देश में समाज के लिए कुछ कर सकूं। सादर प्रणाम।