संविधान हत्या दिवस – आपातकाल की 50वीं बरसी पर 26 जून को कार्यक्रम

नई दिल्ली, 24 जून। बहुभाषी संवाद एजेंसी ‘हिन्दुस्थान समाचार’ द्वारा आपातकाल की 50वीं बरसी पर दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 26 जून को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे। ‘संविधान हत्या दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में आपातकाल के काले […] The post संविधान हत्या दिवस – आपातकाल की 50वीं बरसी पर 26 जून को कार्यक्रम appeared first on VSK Bharat.

Jun 26, 2025 - 20:38
 0
संविधान हत्या दिवस – आपातकाल की 50वीं बरसी पर 26 जून को कार्यक्रम

नई दिल्ली, 24 जून। बहुभाषी संवाद एजेंसी ‘हिन्दुस्थान समाचार’ द्वारा आपातकाल की 50वीं बरसी पर दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 26 जून को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे।

‘संविधान हत्या दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में आपातकाल के काले अध्याय की याद, सबक और संदेश को केंद्र में रखकर संवाद और विमर्श होगा। इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के अध्यक्ष और हिन्दुस्थान समाचार के समूह सम्पादक पद्म भूषण रामबहादुर राय, राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष केएन गोविंदाचार्य जैसे प्रमुख विचारक और आपातकाल के साक्षी अपने अनुभव साझा करेंगे।

कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के तत्वाधान में आपातकाल पर आधारित प्रदर्शनी और लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा। इससे युवाओं को उस दौर के राजनीतिक और सामाजिक यथार्थ से रूबरू होने का मौका मिलेगा। साथ ही हिन्दुस्थान समाचार की पाक्षिक पत्रिका ‘युगवार्ता’ और मासिक पत्रिका ‘नवोत्थान’ के आपातकाल पर आधारित विशेषांकों का लोकार्पण होगा।

हिन्दुस्थान समाचार के मुख्य समन्वयक राजेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान की महत्ता पर चर्चा होगी। साथ ही आपातकाल के समय संविधान को दरकिनार करने की घटनाओं और उसके पश्चात हुई संवैधानिक पुनर्स्थापना पर भी विचार होगा। कार्यक्रम में शिक्षाविद, शोधार्थी, विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी और विभिन्न संस्थानों के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दुस्थान समाचार के अध्यक्ष अरविंद भालचंद्र मार्डीकर करेंगे। आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी स्वागत करेंगे। डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के निदेशक आकाश पाटिल धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

The post संविधान हत्या दिवस – आपातकाल की 50वीं बरसी पर 26 जून को कार्यक्रम appeared first on VSK Bharat.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।