तुम कर्टली एम्ब्रोस नहीं हो… इयान हीली की इस बात का शमार जोसेफ ने ऐसे दिया जवाब

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को 200 रन के अंदर समेटकर सबको चौंका दिया. इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन 14 विकेट गिरे. इसमें से सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए हैं.

तुम कर्टली एम्ब्रोस नहीं हो… इयान हीली की इस बात का शमार जोसेफ ने ऐसे दिया जवाब
तुम कर्टली एम्ब्रोस नहीं हो… इयान हीली की इस बात का शमार जोसेफ ने ऐसे दिया जवाब

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले ही दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने मेहमान टीम की पहली पारी को 200 रन के अंदर ही समेट दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में केवल 180 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों जेडन सील्स और शमार जोसेफ के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और 56.5 ओवर में ही उनकी पारी सिमट गई. पिछले साल गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले शमार जोसेफ ने इस मैच में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान हीली को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने इस टेस्ट मैच से पहले तंज कसते हुए कहा था कि तुम कर्टली एम्ब्रोस की तरह विजेता नहीं हो.

शमार जोसेफ ने दिया करारा जवाब

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी केवल 180 रनों पर समेटने में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों जेडन सील्स और शमार जोसेफ ने अहम योगदान दिया है. सील्स ने पांच तो जोसेफ ने चार विकेट चटकाए. शमार जोसेफ ने अपने इस प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान हीली को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिन्होंने इस मैच से एक दिन पहले शमार जोसेफ पर निशाना साधा था.

इयान हीली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ” पिछले साल गाबा में शमार जो कुछ किया उसके बाद से उसका साल खराब रहा है. उसके पैर में दिक्कत रही है और लगा नहीं था कि वो खेल सकेगा. जब उससे किसी ने कहा कि खेलों तब उसे लगा कि वो दर्द में भी खेल सकता है. शमार तुम्हारा पूरा साल बकवास रहा है. इसलिए बेहतर होगा कि सुधार करो, मैं यही कहूंगा. तुम कर्टली एम्ब्रोस की तरह विजेता नहीं हो”. इयान हीली के इसी बात का बदला शमार जोसेफ ने अपनी गेंदबाजी से लिया.

सात ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंचे

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन सात ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंचे. इस मैच में कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका ये फैसला उस समय गलत साबित हो हुआ और टीम के तीन विकेट केवल 22 रन ही गिर गए. इस मैच में उस्मान ख्वाजा के साथ सैम कोंटास ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन वो केवल तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कैमरून ग्रीन (3 रन) और जॉश इंग्लिस (5 रन) भी सस्ते में आउट हो गए.

इसके बाद उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने टीम को संभाला और स्कोर 110 के पार पहुंचाया, लेकिन यहां ख्वाजा 47 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विकेट गिरने की झड़ी लग गई. ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली. पूरी टीम 180 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

पहले दिन गिरे 14 विकेट

इसके बाद वेस्टइंडीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही उसके दो विकेट केवल 16 रन पर गिर गए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने भी 57 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने दो और पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड ने एक-एक विकेट हासिल किए हैं. इस तरह पहले ही दिन 14 विकेट गिरे, जिसमें सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की साइकल में दोनों टीमों का ये पहला मैच है.