IPL 2025 के दमदार प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप में नहीं मिलेगी जगह? इन 5 खिलाड़ियों पर बड़ा खतरा

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और बहुत जल्द इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगा. ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे पांच भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में तो अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें एशिया कप 2025 की टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी.

Aug 15, 2025 - 18:37
 0
IPL 2025 के दमदार प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप में नहीं मिलेगी जगह? इन 5 खिलाड़ियों पर बड़ा खतरा
IPL 2025 के दमदार प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप में नहीं मिलेगी जगह? इन 5 खिलाड़ियों पर बड़ा खतरा

एशिया कप 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. तमाम फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की वजह से एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इसको लेकर भारतीय बोर्ड जल्द ही फैसला लेगा. फैंस के मन में यही सवाल उठ रहा है कि वो कौन से खिलाड़ी होंगे जो एशिया कप की टीम इंडिया में शामिल किए जाएंगे. इनमें से कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं जिन्होंने IPL 2025 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन फिर भी उन्हें एशिया कप के लिए मौका नहीं मिलेगा. ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जानिए.

केएल राहुल

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए केएल राहुल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और 13 मैच में 149.72 के स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए थे. उन्हें जिस भी बल्लेबाजी क्रम में मौका दिया गया था उसमें राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की.हालांकि, भारतीय चयनकर्ताओं के लिए विकेटकीपर के विकल्प को लेकर काफी परेशानी हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के पास विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल भी हैं. राहुल की बात की जाए तो उन्होंने अपना आखिरी टी20 2022 में खेला था और उसके बाद से ही टी20 टीम में युवा और आक्रामक टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है.

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 मैच में 159.71 के स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए थे. वो टूर्नामेंट में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. हालांकि, पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने संभाली है. शुभमन गिल भी ओपनर के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. यशस्वी को टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. यही नहीं टीम के पास ओपनर के रूप में और भी कई विकल्प मौजूद है. एशिया कप 2025 में यशस्वी को आराम दिया जा सकता है और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है.

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 650 रन बनाए थे. उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी और पंजाब किंग्स को फाइनल में जगह दिलाई थी.हालांकि, श्रेयस अय्यर का एशिया कप 2025 में खेलने का सपना टूट सकता है. दरअसल, भारत के मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह सहित कई शानदार खिलाड़ी हैं. ऐसे में अय्यर को इस टूर्नामेंट के लिए नजरअंदाज किया जा सकता है.

साई सुदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 पूरी तरह से साई सुदर्शन के नाम रहा था. उन्होंने इस सीजन में 15 मैच में 156.17 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए थे. उनके नाम एक शतक और छह अर्धशतक थे. सुदर्शन ने तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स के खिलाफ भी आक्रामक बल्लेबाजी की थी. टी20 फॉर्मेट में नंबर तीन पर किसी अनुभवी खिलाड़ी को ही मौका दिया जाएगा. भले ही तिलक वर्मा काफी युवा खिलाड़ी है लेकिन उनके पास सुदर्शन से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का अनुभव है. तिलक वर्मा या सूर्यकुमार यादव में कोई एक खिलाड़ी नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आ सकता है और ऐसे में सुदर्शन को अपनी बारी आने का इंतजार करना होगा.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से लगातार चोटिल रहे हैं और इसी वजह से उनके वर्कलोड पर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग में तो उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें बुमराह ने सिर्फ तीन मैच में हिस्सा लिया था.

एशिया कप में उन्हें आराम दिया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत को इस टूर्नामेंट के खत्म होने के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. बुमराह टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और भारतीय बोर्ड यही चाहेगा कि तेज गेंदबाज टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार