‘रिटायरमेंट थोड़े लूंगा…’ रोहित शर्मा नहीं लेंगे ODI से संन्यास? ‘हिटमैन’ का Video वायरल

रोहित शर्मा के ODI क्रिकेट से संन्यास को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन इस मामले में अभी तक भारतीय कप्तान ने कुछ नहीं कहा. मगर अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो संन्यास को लेकर अपना जवाब दे रहे हैं.

Aug 15, 2025 - 18:37
 0
‘रिटायरमेंट थोड़े लूंगा…’ रोहित शर्मा नहीं लेंगे ODI से संन्यास? ‘हिटमैन’ का Video वायरल
‘रिटायरमेंट थोड़े लूंगा…’ रोहित शर्मा नहीं लेंगे ODI से संन्यास? ‘हिटमैन’ का Video वायरल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और वनडे फॉर्मट में कप्तान रोहित शर्मा का भविष्य सवालों के घेरे में हैं. टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब वो सिर्फ वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं लेकिन माना जा रहा है कि यहां भी वो ज्यादा वक्त तक नहीं टिकने. ऐसे में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित जल्द ही इस फॉर्मेट से भी विदा ले लेंगे. मगर खुद रोहित इसके बारे में क्या सोचते हैं? वनडे क्रिकेट से संन्यास को लेकर रोहित ने फिलहाल तो कुछ नहीं कहा है लेकिन उनका कुछ महीने पुराना बयान अब सामने आया है, जिसमें उन्होंने संन्यास न लेने का अपना इरादा साफ-साफ बता दिया था.

असल में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने स्वतंत्रता दिवस की खुशी अपने अंदाज में शेयर की. पंत ने टीम इंडिया का एक पुराना वीडियो 15 अगस्त के दिन सोशल मीडिया पर शेयर किया. ये वीडियो उस दिन का था, जब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. दुबई में 9 मार्च को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. टीम इंडिया की उस जीत और उसके बाद के जश्न को टीवी स्क्रीन पर हर फैन ने देखा था लेकिन ऋषभ पंत ने भी इसे अपने फोन के कैमरा से रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के मजेदार रिएक्शन और मौज-मस्ती रिकॉर्ड की थी.

रोहित ने रिटायरमेंट पर कही ये बात

अब पंत ने पहली बार ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या जैसे स्टार तो मौज-मस्ती करते हुए नजर आए लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा रोहित शर्मा ने. रोहित ने अपने हाथ में एक स्टंप पकड़ा हुआ था और उसे लेकर घूम रहे थे. जैसे ही पंत कैमरा लेकर रोहित के पास पहुंचे तो भारतीय कप्तान ने उनसे ही पूछ लिया- “रिटायरमेंट ले लूं क्या?” पंत ने इस पर जवाब दिया कि वो तो रोहित को लंबे समय तक खेलते हुए देखना चाहते हैं. रोहित ने फिर इसके बाद कहा, “हर बार जीतेंगे तो हर बार रिटायरमेंट थोड़ी लेता रहूंगा.”

रोहित के इस बयान वाला वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. असल में रोहित के ऐसा कहने की वजह भी थी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इस तरह की बातें कही जा रही थीं कि फाइनल के बाद वो इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इतना ही नहीं, इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में रोहित ने तब मजे-मजे में पंत के सामने बता दिया कि ODI से रिटायरमेंट का उनका मन नहीं है.

कोहली और रोहित के भविष्य पर सवाल

हालांकि ये वीडियो 9 मार्च का है और इसके बाद भारतीय स्टार ने एक और फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. रोहित ने मई में टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था और इस तरह वो सिर्फ एक फॉर्मेट में एक्टिव रह गए. माना जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर समेत टीम मैनेजमेंट और BCCI की नजरों में वो भविष्य की योजना का हिस्सा नहीं हैं. सिर्फ रोहित ही नहीं, बल्कि विराट कोहली को भी इसी नजर से देखा जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के साथ ही उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो सकता है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार