ध्वज पूजन के साथ चौथे दिन अधिवास संपन्न

अयोध्या, 24 नवम्बर। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में होने वाले ध्वजारोहण समारोह के लिए चौथे दिन पूज्य देवी देवताओं के विभिन्न पूजनोपरांत आरोहित किए जाने वाले ध्वज के विभिन्न अधिवास कराए गए। चतुर्थ दिवस का पूजन नित्य की तरह प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हो गया। सोमवार सुबह से वैदिक मर्मज्ञ आचार्यों द्वारा क्रमशः […] The post ध्वज पूजन के साथ चौथे दिन अधिवास संपन्न appeared first on VSK Bharat.

Nov 27, 2025 - 08:33
 0
ध्वज पूजन के साथ चौथे दिन अधिवास संपन्न

अयोध्या, 24 नवम्बर। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में होने वाले ध्वजारोहण समारोह के लिए चौथे दिन पूज्य देवी देवताओं के विभिन्न पूजनोपरांत आरोहित किए जाने वाले ध्वज के विभिन्न अधिवास कराए गए।

चतुर्थ दिवस का पूजन नित्य की तरह प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हो गया। सोमवार सुबह से वैदिक मर्मज्ञ आचार्यों द्वारा क्रमशः नित्य प्रक्रिया में गणपति पूजन, पंचांग पूजन, षोडष मातृका पूजन कराया गया। इसके बाद योगिनी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, वास्तु पूजन, नवग्रह पूजन, और प्रधान मंडल के रूप में रामभद्र मंडल व अन्य समस्त पूज्य मंडलों का आवाहन पूजन हुआ। इसके अतिरिक्त सूर्य मंत्र आहुतियों के अलावा श्रीसूक्त मंत्रों के साथ यज्ञ की आहुतियां दी गईं। ध्वजमंत्र की आहुतियां प्रारंभ की गईं। ध्वज स्नपन पद्धति में औषधि अधिवास, गंधाधिवास, शर्करा अधिवास, जलाधिवास कराया गया।

इसका उद्देश्य ध्वज, पूजन-द्रव्य तथा स्थल को शुद्ध करके उनमें दिव्यता का आवाहन करना है। अधिवास का अर्थ है पूजन सामग्री, जल, कलश, ध्वज-दण्ड तथा ध्वज-पत्र पर दिव्य शक्ति का निवास स्थापित करना। इससे पूजन का प्रत्येक अंग शुभ, पवित्र तथा देवोपयोगी माना जाता है। यजमान डॉ. अनिल मिश्र ने सपत्नीक मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य आचार्य चंद्रभान शर्मा, उपाचार्य रविंद्र पैठणे, यज्ञ के ब्रह्मा व आचार्य पंकज शर्मा ने पूजन संपन्न कराया। पूजन व्यवस्था प्रमुख आचार्य इंद्रदेव मिश्र व आचार्य पंकज कौशिक की देखरेख में सभी आयोजन शुभ कार्य संपन्न हुए।

The post ध्वज पूजन के साथ चौथे दिन अधिवास संपन्न appeared first on VSK Bharat.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।