राजर्षि टण्डन मुक्त विश्ववि‌द्यालय, प्रयागराज में जनवरी-2026 सब के प्रवेश प्रारम्भ

मुक्त विश्ववि‌द्यालय में शिक्षार्थियों के लिए स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट एवं जागरूकता कार्यक्रमों

Jan 12, 2026 - 21:49
Jan 13, 2026 - 21:50
 0
राजर्षि टण्डन मुक्त विश्ववि‌द्यालय, प्रयागराज में जनवरी-2026 सब के प्रवेश प्रारम्भ

राजर्षि टण्डन मुक्त विश्ववि‌द्यालय, प्रयागराज में जनवरी-2026 सब के प्रवेश प्रारम्भ


उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्ववि‌द्यालय, प्रयागराज में शैक्षिक सत्र जनवरी-2026 की प्रवेश प्रक्रिया पारम्भ हो गई है। माननीय कुलपति प्रो. सत्यकाम के निर्देशानुसार यह प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 07 जनवरी 2026 से शुरू कर दी गई है। प्रवेश प्रभारी पी. जे. पी. यादव द‌द्वारा जारी सूचना के अनुसार विश्ववि‌द्यालय के समर्थ पोर्टल के माध्यम से सत्र जनवरी-2020 में फुल 64 शैक्षिक कार्यक्रमों में प्रवेश लिए जा सकते हैं


मुक्त विश्ववि‌द्यालय में शिक्षार्थियों के लिए स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट एवं जागरूकता कार्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है। इस सर में विश्ववि‌द्यालय ‌द्वारा कुछ नए पाठ्‌यक्रम भी जोड़े गए हैं, जिनमें एम.ए. होम साइंस तथा कम्प्यूटर साइंस में स्नातक कार्यक्रम प्रमुख हैं। इन नवीन पाठ्‌यक्रमों से वि‌द्यार्थियों को रोजगारपरक एवं आधुनिक शिक्षा के नए अवसर प्राप्त होगे।


विश्ववि‌द्यालय ‌द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि द‌विलीय एवं तृतीय वर्ष के प्रवेश पूर्व की भांति विश्ववि‌द्यालय के पोर्टल के माध्यम से ही लिए जाएंगे। प्रथम सेमेस्टर अथवा प्रथम वर्ष के प्रवेश समर्थ पोर्टल पर किए जाएंगे, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुगम बनी रहे।


इस संबंध में नोएडा गाजियाबाद की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. रेखा सिंह ने बताया कि मुक्त विश्ववि‌द्यालय दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा के माध्यम से उन शिक्षार्थियों तक शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रहा है, जो किसी कारणवश नियमित शिक्षा से वंचित रह गए है। जनवरी 2026 सब के प्रवेश प्रारम्भ होने से हजारों विद्‌यार्थियों को अपने शैक्षिक सपनों को पूरा करने का अवसर मिलेगा।


माननीय कुलपति प्रो. सत्यकाम ने प्रवेश सत्र जनवरी 2028 के सभी प्रवेशों का औपचारिक शुभारम्भ दिनांक 07 जनवरी 2026 को कुमपति समिति कक्ष में किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। विश्ववि‌द्यालय ने सभी इच्च्युक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय रहते समर्थ पोर्टल पर जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें और विश्ववि‌द्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -