159 दिनों बाद ऋषभ पंत ने शेयर किया खास वीडियो, स्वतंत्रता दिवस पर दिखाई टीम इंडिया की अनदेखी झलक- VIDEO

भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मौजूद हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Aug 15, 2025 - 18:37
 0
159 दिनों बाद ऋषभ पंत ने शेयर किया खास वीडियो, स्वतंत्रता दिवस पर दिखाई टीम इंडिया की अनदेखी झलक- VIDEO
159 दिनों बाद ऋषभ पंत ने शेयर किया खास वीडियो, स्वतंत्रता दिवस पर दिखाई टीम इंडिया की अनदेखी झलक- VIDEO

देशभर में शुक्रवार, 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस खास दिन पर भारतीय टीम के दमदार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो 159 दिनों पहले यानि 9 मार्च, 2025 की है. इसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत के इस ट्वीट में टीम इंडिया की ऐसी झलक देखने को मिली जो शायद किसी ने देखी हो. ये वीडियो है ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद की, जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था. इसमें ऋषभ पंत को भारत के बाकी खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.

पंत ने दिखाई जीत के बाद की झलक

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज की थी. मैच के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस जीत को शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया. ऋषभ पंत ने इसी सेलिब्रेशन की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. भारतीय स्टार ने इसके कैप्शन पर लिखा, “हैप्पी इंडिपेंडेंस डे, इंडिया. कुछ लम्हे आपके साथ हमेशा रह जाते हैं और भारत के लिए जीतना इस लिस्ट के टॉप पर है. मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं.”

इस वीडियो की शुरुआत टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से होती है जब जडेजा ने विनिंग रन बनाए थे. इसके बाद ऋषभ पंत को टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए देखा गया.

भारत ने जीता था फाइनल

ये मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे. जवाब में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इस मैच को एक ओवर रहते हुए जीत लिया. इस मुकाबले में टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर ने 48 रन का योगदान दिया. केएल राहुल ने 34 रन की नॉटआउट पारी खेली.

ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के किसी भी मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. दरअसल, उन्हें बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया में शामिल किया गया था. भारत की ओर से केएल राहुल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से एक मैच में भी ऋषभ पंत को खेलने का मौका नहीं मिला. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया था और फैंस का दिल जीत लिया था. इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. उन्होंने पहले अपने तीनों लीग मैच जीते फिर सेमीफाइनल में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत दर्ज की. फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत में इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार