Shefali Jariwala Death: इस एक्टर ने पहले ही कर दी थी शेफाली की मौत की भविष्यवाणी, बिग बॉस 13 में था साथ

शेफाली जरीवाला की डेथ के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके मौत की भविष्यवाणी की जा रही है. इस वीडियो में बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट और उनके साथी पारस छाबड़ा एक्ट्रेस का भविष्य बताते नजर आ रहे हैं. जो बाते वीडियो में पारस कह रहे हैं वो अब दुर्भाग्य से सच साबित हो गई है.

Shefali Jariwala Death: इस एक्टर ने पहले ही कर दी थी शेफाली की मौत की भविष्यवाणी, बिग बॉस 13 में था साथ
Shefali Jariwala Death: इस एक्टर ने पहले ही कर दी थी शेफाली की मौत की भविष्यवाणी, बिग बॉस 13 में था साथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में कार्डियक एरेस्ट से निधन हो गया है. उनके अचानक इतनी जल्दी चले जाने से फैंस भी काफी अपसेट हैं. उनके करीबियों को अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि आखिर उनकी चहेती शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं. किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि शेफाली इतनी जल्दि दुनिया को अलविदा कह देंगी. लेकिन शेफाली के ही एक खास जानने वाले ने उनकी मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. वे बिग बॉस 13 में भी शेफाली जरीवाला के साथ कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे.

दरअसल शेफाली जरीवाला कुछ समय पहले ही टीवी एक्टर पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट आबरा का डाबरा शो में शामिल हुई थीं. इस दौरान शेफाली ने पारस से काफी बातें की थीं. उन्होंने पारस से अपने लाइक्स-डिसलाइक्स और जीवन से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में भी बातें की थीं. इस दौरान ही पारस ने शेफाली की कुंडली देखी थी और ये भी प्रेडिक्ट किया था कि उनका निधन कब होगा. अब जब शेफाली इस दुनिया में नहीं रहीं तो पारस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पारस अपनी दोस्त शेफाली का भविष्य बताते नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by The OG (@bigdaddyyyyy3)

पारस ने शेफाली के बारे में क्या कहा था?

पारस ने शेफाली से बातचीत के दौरान कहा था- ‘मैंने आपकी कुंडली देखी. आपके एर्थ हाउस में चंद्र, केतु और बुद्ध तीनों बैठे हुए हैं. तो चंद्र और केतु का जो कॉम्बिनेशन होता है वो काफी डेंजरस होता है. एर्थ हाउस हमेशा बर्बादी का सबब होता है. सडन डेथ होती है.’ पारस ने अपने पॉडकास्ट के दौरान शेफाली को बुलाया था और उनकी कुंडली बताई थी. अफसोस की अब शेफाली जरीवाला इस दुनिया में नहीं रहीं. वे काफी फिट थीं और अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थीं. उनके फैंस काफी मायूस हैं.

शेफाली की डेथ पर आया अपडेट

इधर शेफाली के निधन के बाद पुलिस इनवेस्टिगेशन में कई नए खुलासे हुए हैं. इस दौरान सामने आया है कि शेफाली विटामिन और एंटी एजिंग के लिए दवाइयां लेती थीं. 27 जून को घर पर पूजा थी जिस वजह से शेफाली ने व्रत रखा था. लेकिन उन्होंने एंटी एजिंग दवाइयां भी ली हुई थीं. पुलिस के मुताबिक रात करीब 10 से 11 बजे उनकी बॉडी अचानक से कांपने लगी और वो नीचे गिर गईं. इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया. जिस वक्त शेफाली की तबीयत बिगड़ी उस वक्त घर में शेफाली, उनके पति पराग और अपनी मां के साथ थीं. इसके अलावा कुछ अन्य लोग भी वहां मौजूद थे.