‘मेरी परी के लिए…’ शेफाली की मौत के बाद पहली बार मीडिया से क्या बोले पति पराग?

शेफाली के ऐसे चले जाने से उनका परिवार टूट गया है. शेफाली के पति पराग त्यागी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने शेफाली के अंतिम संस्कार के दौरान खुद को बहुत मुश्किल से संभाला. शेफाली के ऐसे चले जाने की खबर पर पराग अबतक ढंग से यकीन नहीं कर पा रहे हैं. पत्नी की मौत के बाद पराग ने पहली बार मीडिया से बात की.

Jun 28, 2025 - 20:05
 0
‘मेरी परी के लिए…’ शेफाली की मौत के बाद पहली बार मीडिया से क्या बोले पति पराग?
‘मेरी परी के लिए…’ शेफाली की मौत के बाद पहली बार मीडिया से क्या बोले पति पराग?

बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन से हर कोई स्तब्ध है. शेफाली इतनी जल्दी दुनिया से चली जाएंगी, ये किसी ने भी नहीं सोचा था. शेफाली का 42 साल की उम्र में कार्डियक एरेस्ट से निधन हो गया है. उनके अचानक इतनी जल्दी चले जाने से फैंस भी काफी परेशान हैं. उनके करीबियों को अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी चहेती शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं.

शेफाली के ऐसे चले जाने से उनका परिवार टूट गया है. शेफाली के पति पराग त्यागी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने शेफाली के अंतिम संस्कार के दौरान खुद को बहुत मुश्किल से संभाला. शेफाली के ऐसे चले जाने की खबर पर पराग अबतक ढंग से यकीन नहीं कर पा रहे हैं. पत्नी की मौत के बाद पराग ने पहली बार मीडिया से बात की.

पराग ने मीडिया से की रिक्वेस्ट

शेफाली के पति पराग ने मीडिया से बात की. सूजी आंखों के साथ पराग ने रोते हुए मीडिया से कहा- मेरी परी के लिए प्रार्थना करना. प्लीज किसी भी तरह का मजाक ना बनाएं. वो जहां भी हो प्लीज उसके लिए प्रार्थना करना वो खुश रहे, शांती से रहे.’ इस दौरान पराग ने हाथ जोड़ते हुए मीडिया से प्राइवेसी की मांग की. बात करते हुए पराग की आवाज कांप रही थी और उनकी आंखों में शेफाली को खोने का दुख साफ नजर आ रहा था.

शेफाली की डेथ पर आया अपडेट

शेफाली के निधन के बाद पुलिस इनवेस्टिगेशन में कई नए खुलासे हुए हैं. इस दौरान सामने आया है कि शेफाली विटामिन और एंटी एजिंग के लिए दवाइयां लेती थीं. 27 जून को घर पर पूजा थी जिस वजह से शेफाली ने व्रत रखा था. लेकिन उन्होंने एंटी एजिंग दवाइयां भी ली हुई थीं. पुलिस के मुताबिक रात करीब 10 से 11 बजे उनकी बॉडी अचानक से कांपने लगी और वो नीचे गिर गईं. इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया. जिस वक्त शेफाली की तबीयत बिगड़ी उस वक्त घर में शेफाली, उनके पति पराग और अपनी मां के साथ थीं. इसके अलावा कुछ अन्य लोग भी वहां मौजूद थे.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार