स्कूलों में बम की धमकी से अफरातफरी

एनसीआर के 175 स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल, हरकत में आया गृह मंत्रालय

May 2, 2024 - 17:47
May 2, 2024 - 17:53
 0  14
स्कूलों में बम की धमकी से अफरातफरी

स्कूलों में बम की धमकी से अफरातफरी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है। केंद्रीय एजेंसियों को जांच में सहयोग करने का निर्देश देते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है।

  • एनसीआर के 175 स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल, हरकत में आया गृह मंत्रालय
  • रूस के सर्वर के माध्यम से एक ही ईमेल आइडी से स्कूलों को ईमेल भेजे गए
  • गृह मंत्रालय भी सकते में, केंद्रीय गृह सचिव ने पुलिस आयुक्त को किया तलब
  • पुलिस की स्पेशल सेल एवं क्राइम ब्रांच के साथ केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में जुटीं
  • सुबह छह बजे से आने शुरू हुए ईमेल, कुछ स्कूलों ने गेट से ही छात्रों को लौटाया

एनसीआर के 175 स्कूलों को बुधवार सुबह ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने से अफरातफरी मच गई। दिल्ली के 162, गौतमबुद्ध नगर के पांच, गुरुग्राम के पांच और गाजियाबाद के तीन स्कूलों को धमकी वाले ईमेल मिले। इसके बाद स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। कई स्कूलों में गेट से ही छात्रों को लौटा दिया गया। पुलिस के साथ ही बम एवं डाग स्क्वाड, कैट एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्कूलों को खाली कराया। स्कूलों की जांच में बम या कोई अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर ईमेल को फर्जी करार दिया गया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को जांच सौंप दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है। केंद्रीय एजेंसियों को जांच में सहयोग करने का निर्देश देते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है।

बेंगलुरु : सभी 13 स्कूलों में तालाशी पूरी, नहीं मिला बम, मौके पर पहुंचे  स्थानीय विधायक


केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को तलब कर पूरे मामले की जानकारी ली और आरोपित को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। इस मसले को लेकर गृह मंत्रालय में संक्षिप्त बैठक भी हुई, जिसमें आइबी प्रमुख शामिल हुए। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव के साथ माडल टाउन स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में जाकर हालात का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव को हालात की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह छह बजे से ही स्कूलों में ईमेल आने शुरू हो गए थे। जैसे-जैसे स्कूल प्रशासन ईमेल देखते रहे, पुलिस को सूचना मिलती रही। कुछ ही देर में पूरी दिल्ली के 162 स्कूलों में बम की सूचना से हड़कंप मच गया।

Delhi School Bomb Threat LIVE : दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,  मचा हड़कंप ! - YouTube

स्कूलों को ये ईमेल एक समय पर नहीं आए हैं, बल्कि इनका समय अलग- अलग है। जिन स्कूलों में बच्चे पहुंच गए थे, वहां छुट्टी कर दी गई। वहीं, जिन स्कूलों को बच्चों के आने से पहले ई-मेल का पता चल गया, उन्होंने छुट्टी की बात कहकर बच्चों को गेट से ही लौटा दिया। स्कूल बसों को लौट दिया गया और बच्चों को वापस घर पहुंचाया गया। इंटरपोल की मदद ले रही दिल्ली पुलिस, रूस का है आइपी एड्रेस

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर बुधवार को नोएडा स्थित एक स्कूल में जांच करते सुरक्षाकर्मी

किसी को घबराने की कोई प्रतीत होता है कि यह फर्जी मेल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकाल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।
- गृह मंत्रालय (सुबह एक्स पर पोस्ट

स्कूलों में बम धमकियों के बारे में दिल्ली पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। पुलिस को स्कूलों में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

वीके सक्सेना, एलजी 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com