डाक्टरों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए लाएंगे कानून : आतिशी

डाक्टरों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए लाएंगे कानून आतिशी, Will bring law to stop violence against doctors Atishi,

Dec 16, 2024 - 21:32
 0

डाक्टरों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए लाएंगे कानून : आतिशी  Will bring law to stop violence against doctors Atishi

आप सरकार हमेशा दिल्ली के डाक्टरों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और भविष्य में भी खड़ी रहेगी। डाक्टरों के साथ हिंसा की खबरें सुनने को मिलती हैं। अगर दिल्ली में जरूरत पड़ी, तो हमारी सरकार डाक्टरों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए डाक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट लाएंगे। अन्य जरूरी कदम भी उठाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री आतिशी ने कही। वह रविवार को एक निजी होटल में हुए दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के वार्षिक समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थीं।


उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जब भी डाक्टरों के लिए कोई नीति बनाई है, बिना भेद किए सरकारी और निजी क्षेत्र के डाक्टरों को उसमें शामिल किया। सरकारी-निजी क्षेत्र के डाक्टरों, नर्सिंग और ब्लड बैंक कर्मचारियों सभी कोविड योद्धाओं को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी। हमारी शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम  दिल्ली के लोगों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि शिक्षा और स्वास्थ्य दो ऐसे सेक्टर हैं, जो केवल सरकार के विभाग नहीं हैं। यह केवल सरकार का खर्च नहीं हैं, बल्कि यह हमारे देश के भविष्य में निवेश है। इसलिए हमारी सरकार हमेशा से शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देती आई है। चाहे प्राथमिक हेल्थ केयर में मोहल्ला क्लीनिक बनाना हो, चाहे सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं को अपग्रेड करना हो, चाहे कैट एंबुलेंस के रेस्पान्स टाइम को 55 मिनट से 15 मिनट पर लेकर आना हो। सरकार ने लोगों को अच्छी सुविधा देने की कोशिश की है। डाक्टरों से भी यही उम्मीद करते हैं कि आप जिस तरह से दिल्लीवालों की सेवा करते आए हैं, आने वाले समय में भी दिल्लीवालों को उनके मुश्किल और बीमारी के समय में आपका सहयोग मिलता रहेगा। इतने अर्से से हम सभी के लिए इस भरोसे और विश्वास का स्रोत बनने के लिए आप सभी डाक्टरों का धन्यवाद करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com