पीएम आवास के पास एक ही नंबर की दो एसयूवी दिखने से हड़कंप

पीएम आवास के पास केंद्रीय मंत्रियों के आवास हैं दूसरी गाड़ी के खड़ी होने की वजह पता नहीं लगी है। जांच जारी है।

Mar 21, 2024 - 22:43
Mar 21, 2024 - 22:47
 0  8
पीएम आवास के पास एक ही नंबर की दो एसयूवी दिखने से हड़कंप

पीएम आवास के पास एक ही नंबर की दो एसयूवी दिखने से हड़कंप

  • अति सुरक्षित नई दिल्ली जिले में लगातार हो रही हैं आपराधिक वारदात
  • एसयूवी मालिक की हुई पहचान पर अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

नई दिल्ली : अति सुरक्षित नई दिल्ली जिला के तुगलक रोड इलाके में प्रधानमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर एक ही नंबर प्लेट लगी दो इनोवा क्रिस्टा खड़ी दिखने से दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। काफी देर तक दोनों कारें वीवीआइपी इलाके में सड़क पर खड़ी रहीं लेकिन तुगलक रोड थाना पुलिस की नजर नहीं पड़ी। एक वीआइपी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी की नजर पड़ने पर उन्होंने जब इलाके में तैनात एक पुलिसकर्मी को काल कर मामले की जानकारी दी, तब दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं। वीवीआइपी इलाके में सुरक्षा चूक का मामला एक बार फिर सामने आने से नई दिल्ली जिला पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना 18 मार्च की शाम की है।

मुंबईः 'एंटीलिया' के बाहर मिली संदिग्ध कार से कई नंबर प्लेट भी बरामद, साजिश  की आशंका - Mumbai Industrialist Mukesh Ambani House Antilia Suspected SUV  Car Gelatin Number Plates Police ATS ...

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाम करीब 6.20 बजे पीसीआर काल आने पर तुगलक रोड थाना पुलिस हरकत में आई और सघन जांच के बाद दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आइपीसी की धारा 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में इस्तेमाल करना) और 482 (झूठे संपत्ति चिह्न का इस्तेमाल करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि वाहनों के मालिक की पहचान कर ली गई है। दोनों कारें फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत हैं। कारों के मालिक का दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में भी घर है।

Israeli Embassy blasts Antilia mukesh ambani explosives Tihar Jail ANN |  इजराइली एंबेसी ब्लास्ट और एंटीलिया के पास विस्फोटक लदी गाड़ी मिलने के तार  तिहाड़ इलाके से जुड़े

वाहनों में एक की नंबर प्लेट असली थी। इसी नंबर को दूसरे वाहन की प्लेट पर भी लगाया गया था। पीसीआर काल मिलने पर पुलिस जब सफदरजंग रोड पर बिंदर रेड लाइट पर पहुंची, तो वहां दो इनोवा क्रिस्टा एक सफेद रंग की और दूसरी सिल्वर मैटेलिक रंग की खड़ी मिलीं। दोनों पर एक ही नंबर प्लेट HR87J3289 लगी हुई थी। जांच करने पर सिल्वर मैटेलिक रंग की गाड़ी की डिटेल ठीक पाई गई, लेकिन दूसरे का इंजन और चेसिस नंबर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर से अलग था। सफेद इनोवा का वास्तविक नंबर HR38AD9391 पाया गया।

दिल्ली में पीएम आवास के ऊपर दिखा ड्रोन, मचा हड़कंप, एक्शन में सुरक्षा  एजेंसियां | Moneycontrol Hindi

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में विस्तार से इस बात का जिक्र किया है। पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं क्योंकि इस क्षेत्र में कई वीआइपी और केंद्रीय मंत्रियों के आवास हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया था, जिसके चलते चालक उसे छोड़कर चला गया। जबकि दूसरी गाड़ी के खड़ी होने की वजह पता नहीं लगी है। जांच जारी है। अब तक कारों पर दावा करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com