डीयू में नए सत्र की मस्तीभरी शुरुआत | Freshers Welcomed with Joy at DU Colleges

डीयू में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत मस्ती और स्वागत के साथ हुई। नए विद्यार्थियों को कॉलेजों में गर्मजोशी से तिलक, मिठाई और दोस्ताना व्यवहार के साथ स्वागत किया गया। First day of Delhi University’s 2025-26 session began with excitement, orientation, and a friendly atmosphere for freshers

Aug 2, 2025 - 05:09
Aug 2, 2025 - 05:12
 0
डीयू में नए सत्र की मस्तीभरी शुरुआत | Freshers Welcomed with Joy at DU Colleges
कॉलेजों में नए विद्यार्थियों का गर्मजोशी से किया गया स्वागत

डीयू में मस्ती के साथ नया सत्र शुरू


पहले दिन कॉलेजों में नए विद्यार्थियों का गर्मजोशी से किया गया स्वागतकॉलेज आकर दूर हुआ नए विद्यार्थियों का डर


कॉलेजों में विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे जहां मस्ती भरा माहौल देखकर उनका पहले दिन का डर दूर हो गया। सीनियर्स के दोस्ताना व्यवहार ने फ्रेशर्स की झिझक को दूर कर दिया। विद्यार्थियों का पहला दिन सेल्फी लेने, नए दोस्त बनाने, कॉलेज का टूर करने, शिक्षकों से परिचय में बीत गया। कैंपस में रैगिंग को लेकर काफी सख्ती नजर आई।
बुलंदशहर निवासी कुमारी नंदिनी सिंह का दाखिला रामजस कॉलेज में हुआ है।


वह कॉलेज अपनी मां रश्मि सिंह के साथ पहुंची। नंदिनी ने बताया कि पहले दिन को लेकर थोड़ा डर था और साथ में नर्वस थी लेकिन कॉलेज आकर जिस तरह से सीनियर और शिक्षकों से परिचय हुआ उससे पहले दिन का डर पूरी तरह से दूर हो गया। यहां आकर नहीं लगा कि घर से दूर आकर रहना होगा। मां रश्मि सिंह ने कहा कि कॉलेज में दाखिला तो हो गया लेकिन अब पीजी ढूंढ रहे हैं। कॉलेज में बताया गया है कि इस साल हॉस्टल में दाखिला नहीं होगा इसलिए ऐसा पीजी देख रहे हैं जहां बेटी सुरक्षित रहे। रामजस कॉलेज में दाखिला लेने वाली रिया ने कहा कि कॉलेज का अलग ही माहौल देखने को मिला। कैंटीन गए और दोस्त बनाए। लगा ही नहीं कि किसी अलग माहौल में है। दिल्ली की नव्या ने कहा कि पहले दिन ही काफी दोस्ताना माहौल मिल गया।

नई दिल्ली। डीयू में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आगाज शुक्रवार को मस्ती के साथ हुआ। सत्र के पहले दिन ही कॉलेज विद्यार्थियों से गुलजार हो गए। हालांकि विद्यार्थियों की संख्या थोड़ी कम रही। कुछ कॉलेजों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम सोमवार को होने हैं इसलिए वहां कक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। कॉलेजों ने नए विद्यार्थियों का स्वागत अलग-अलग तरह से किया। कहीं कॉलेज छात्रसंघ ने उनका स्वागत तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर, कलम और डायरी भेंट करके किया।


कॉलेजों में विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे जहां मस्ती भरा माहौल देखकर उनका पहले दिन का डर दूर हो गया। सीनियर्स के दोस्ताना व्यवहार ने फ्रेशर्स की झिझक को दूर कर दिया। विद्यार्थियों का पहला दिन सेल्फी लेने, नए दोस्त बनाने, कॉलेज का दूर करने, शिक्षकों से परिचय में बीत गया। कैंपस में रैगिंग को लेकर काफी सख्ती नजर आई।
कॉलेजों में बिना आईकार्ड के एंट्री नहीं थी तो कई कॉलेजों के बाहर पुलिस की भी तैनाती देखने को मिली। पूरा दिन मस्ती की पाठशाला कॉलेजों में चलती रही।
खासकर कैंटीन के बाहर काफी रौनक देखने को मिली।


पहला दिन मस्ती और ओरिएंटेशन के नाम रहा: नए
सत्र का पहला दिन कई कॉलेजों में ओरिएंटेशन के नाम रहा। मिरांडा हाउस कॉलेज में छात्राओं का स्वागत रंगोली से हुआ। कुछ जगह पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कॉलेज के संबंध में जानकारी दी गई। ओरिएंटेशन के बाद कॉलेज के माहौल, कक्षाओं व शिक्षकों से भी परिचित कराया गया। पहले दिन ही कुछ जगह टाइम टेबल भी दे दिए गए। वहीं जिन कॉलेजों में सत्र की शुरुआत से पहले ही ओरिएंटेशन हो गए वहां पहले दिन ही कक्षाएं लगनी शुरू हो गईं।

मिरांडा हाउस कॉलेज की प्राचार्य प्रो विजयलक्ष्मी नंदा ने बताया कि 30 और 31 जुलाई को दीक्षा आरंभ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें छात्राओं व अभिभावकों को परिसर का टूर कराया गया। इसके साथ ही उन्हें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक प्रोग्राम की जानकारी दी गई। पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए पौधा लगाओ अभियान भी चलाया। इसे उन्हें घर में लगाने को कहा गया। कॉलेज में सबसे पहले पहुंची छात्रा को द मिरांडा क्रॉनिकल डॉटर्स ऑफ इंडिपेंडेंस पुस्तक दी गई। किरोड़ीमल कॉलेज के प्राचार्य प्रो दिनेश खट्टर ने बताया कि अब हमारा शनिवार शाम को ओरिएंटेशन कार्यक्रम होगा। इसमें उन्हें कॉलेज से परिचित कराया जाएगा।


वेलकम अभियान के माध्यम से की सहायता :

डीयू में स्नातक सत्र 2025-26 की शुरुआत के पहले दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वेलकम फ्रेशर्स अभियान के माध्यम से कॉलजों में नए विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर, कलम और डायरी भेंट कर स्वागत किया। 

चुनावी माहौल देखने को मिला
नए विद्यार्थियों की रौनक से छात्रसंघ चुनावी माहौल कैंपस में देखने को मिला। कई संगठनों के टिकट के दावेदार अपने लाव लश्कर के साथ कैंपस में नजर आए। इस दौरान वह बड़ी-बड़ी गाडियों से लुभाते रहे। इस दौरान कैंपस में जाम की भी स्थिति रही।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं