स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, केजरीवाल के निजी सहायक पर केस दर्ज
स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर अपने साथ हुई अभद्रता के मामले में पुलिस को शिकायत दी है। उनके निजी सहायक विभव कुमार के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और महिलाओं की बेइज्जती के आरोप हैं।
मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, केजरीवाल के निजी सहायक पर केस दर्ज
- आप सांसद ने सीएम आवास में केजरीवाल के निजी सहायक पर लगाया मारपीट का आरोप
कहा, लात-थप्पड़ से देर तक पीटता रहा विभव कुमार जिससे अचेत तक हो गईं
पुलिस सीएम आवास से शुरू करेगी जांच, - केजरीवाल व विभव से हो सकती पूछताछ राष्ट्रीय महिला आयोग ने
- विभव कुमार को आज 11 बजे पेश होने को दिया नोटिस
स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर अपने साथ हुई अभद्रता के मामले में पुलिस को शिकायत दी है। उनके निजी सहायक विभव कुमार के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और महिलाओं की बेइज्जती के आरोप हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और जांच शुरू की है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव कुमार को आयोग में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मामले की संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी का वादा किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर अपने साथ हुई बदसुलूकी के मामले में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने आखिरकार तीन दिन बाद पुलिस को लिखित शिकायत दे दी। ने स्वाति गुरुवार को अपने आवास पर आए पुलिस अधिकारियों को करीब साढ़े चार घंटे तक विस्तार से आपबीती बताई। ढाई पेज की शिकायत में उन्होंने बताया है कि विभव कुमार ने काफी देर तक पिटाई की। उन्हें थप्पड़ व लातों से मारा। पेट में लात मारी। शरीर के अन्य हिस्से पर चोट पहुंचाई। वह अचेत हो गईं।
पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में विभव के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व महिलाओं की बेइज्जती की धाराओं में केस दर्ज किया है। इनमें छेड़खानी गैरजमानती धारा है। इसलिए पुलिस उसको गिरफ्तार भी कर सकती है। केजरीवाल, विभव कुमार व घटना समय मौजूद कर्मियों से भी पूछताछ हो सकती है। जांच में जिनकी भूमिका सामने आएगी, उन्हें आरोपित बनाया जाएगा। साजिश के एंगल पर भी जांच होगी। शुक्रवार को पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने व पूछताछ करने सीएम आवास जाएगी।
इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव कुमार को शुक्रवार सुबह 11 बजे सरिता विहार स्थित आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। बता दें कि स्वाति मालीवाल ने गत सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके निजी सहायक विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उस दिन सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं स्वाति ने कुछ देर बाद ही पीसीआर को काल कर सूचना दी कि सीएम के कहने पर विभव कुमार ने मुझे बुरी तरह से पीटा है। स्वाति वहां से रोती हुई बाहर आईं और एक आटो में बैठकर सिविल लाइंस थाने पहुंचीं जहां उन्होंने एसएचओ को आपबीती बताई, पर लिखित शिकायत नहीं दी।
आप ने पहले तो चुप्पी साधे रखी, पर जब मामले ने तूल पकड़ा तो पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर स्वीकार किया कि विभव ने स्वाति के साथ अभद्रता की थी। कहा कि सीएम ने घटना का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। उधर, तीन दिन तक पुलिस अफसरों व मालीवाल के बीच फोन पर शिकायत देने के मसले पर बातचीत होती रही। अंततः गुरुवार दोपहर करीब दो बजे स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा व उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिता चेपियाला मालीवाल के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित घर पर बयान दर्ज करने पहुंचे। शाम साढ़े छह बजे दोनों अधिकारी वहां से निकले और पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को बयान के बारे में पूरी जानकारी दी।
स्वाति के साथ अभद्रता की थी। कहा कि सीएम ने घटना का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। उधर, तीन दिन तक पुलिस अफसरों व मालीवाल के बीच फोन पर शिकायत देने के मसले पर बातचीत होती रही। अंततः गुरुवार दोपहर करीब दो बजे स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा व उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिता चेपियाला मालीवाल के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित घर पर बयान दर्ज करने पहुंचे। शाम साढ़े छह बजे दोनों अधिकारी वहां से निकले और पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को बयान के बारे में पूरी जानकारी दी।
#अभद्रता #मारपीट #शिकायत #जांच #साक्ष्य #राष्ट्रीय #महिला #आयोग #आरोप #सीसीटीवी #विवाद #चुप्पी #केजरीवाल #स्वाति #मालीवाल #विभवकुमार #बदसुलूकी #पुलिसिया #राज्यसभा #सदस्य #सांसद #प्रेस #कान्फ्रेंस #नोटिस #आपबीती #सामने #आना #गिरफ्तारि,
What's Your Reaction?