तिहाड़ की सेल में अकेले रखे गए हैं केजरीवाल

आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बंद थे। फिलहाल उन्हें स्थानांतरित करके जेल संख्या पांच में भेज दिया गया है

Apr 2, 2024 - 23:09
Apr 2, 2024 - 23:12
 0
तिहाड़ की सेल में अकेले रखे गए हैं केजरीवाल

तिहाड़ की सेल में अकेले रखे गए हैं केजरीवाल

सुरक्षा कारणों से सेल में मुख्यमंत्री के रहने का किया गया है वंदोवस्त, तीन स्तर की सुरक्षा जेल के बाहर आप कार्यकर्ताओं के जमावड़े को देखते हुए दो थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिए गए। यहां उन्हें जेल संख्या दो में रखा गया है।

Arvind Kejriwal in Tihar: तिहाड़ के सेल में अकेले रखे गए हैं मुख्यमंत्री  केजरीवाल, नहीं मिलेगी कोई स्पेशल सुविधा - ncr Delhi CM Arvind Kejriwal keep  alone in cell of tihar jail

मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें बैरक के बजाय सेल में रखा गया है। बैरक बड़े हाल को कहते हैं जिसमें 25-30 कैदी रखे जा सकते हैं, जबकि सेल में न्यूनतम एक व अधिकतम पांच कैदी साथ रह सकते हैं। सेल में फिलहाल केजरीवाल अकेले हैं। जेल प्रशासन के अनुसार कोर्ट के निर्देश के अलावा मुख्यमंत्री को यहां कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी।

तिहाड़ में सुबह खुद उठ गए केजरीवाल, सुबह 6.40 पर दिया गया चाय और नाश्ता -  Arvind Kejriwal First night in Tihar jail was spent in restlessness got tea  and breakfast in


मुख्यमंत्री के न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल पहुंचने की खबर जब आप कार्यकर्ताओं को मिली तो सभी जेल रोड पर गेट नंबर तीन पर जुटना शुरू हो गए। कार्यकर्ताओं की भीड़ से कोई अप्रिय स्थिति न हो, इसके लिए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हरिनगर थाना (इसी थाना क्षेत्र में तिहाड़ जेल परिसर आता है) के साथ ही पश्चिमी जिला के अंतर्गत आने वाले कई थानों के पुलिस अधिकारी बुला लिए गए। जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने खुद कमान संभाल ली।

तिहाड़ के जेल नंबर-2 में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, इस बड़े नेता को शिफ्ट कर  CM के लिए बनाई गई जगह - arvind kejriwal to stay in jail number 2 of tihar  jail


कार्यकर्ताओं को जेल रोड पर जैसे ही कोई जेल वैन नजर आती, वे सड़क के बीच पहुंच जाते थे। कार्यकर्ताओं के लिए स्थिति तब स्पष्ट हो गई जब नांगलराया की ओर से आ रही जेल वैन को देखकर मार्ग पर यातायात को तत्काल रोक दिया गया। इसी जेल वैन में मुख्यमंत्री थे।

तिहाड़ के सेल में अकेले रखे गए... जेल में मुलाकात के लिए किन 6 लोगों के CM  केजरीवाल ने दिए नाम - arvind kejriwal tihar jail number 2 judicial custody  delhi court

तीन स्तर की सुरक्षा जेल प्रशासन के अनुसार मुख्यमंत्री के सेल के आसपास तीन स्तर की सुरक्षा है। पहले स्तर पर सीसीटीवी कैमरे का पहरा है। सेल व आसपास करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसकी जेल के महानिदेशक खुद मानीटरिंग करेंगे। सेल की सुरक्षा के लिए एक हेड वार्डर 24 घंटे यहां तैनात रहेगा। इससे आगे जेल की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) टीम भी निगरानी रहेगी।


जेल संख्या दो में अभी क्षमता से अधिक कैदी

तिहाड़ के सेल में अकेले रखे गए... जेल में मुलाकात के लिए किन 6 लोगों के CM  केजरीवाल ने दिए नाम - arvind kejriwal tihar jail number 2 judicial custody  delhi court


जेल संख्या दो में 455 कैदियों को रखने की क्षमता है। इस जेल में अमूमन सजायाफ्ता कैदियों को जगह दी जाती है। इसकी वजह यह है कि इस जेल में तिहाड़ की बड़ी फैक्ट्रियां हैं। वर्तमान में यहां 635 कैदी हैं। इनमें करीब 600 सजायाफ्ता हैं। कुछ दिन पूर्व तक इस जेल में आबकारी नीति घोटाले में ही आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बंद थे। फिलहाल उन्हें स्थानांतरित करके जेल संख्या पांच में भेज दिया गया है

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com