परकोटे के छह मंदिरों की मूर्तियां पहुंचीं, गंगा दशहरा पर प्राण प्रतिष्ठा

शीघ्र राम दरबार की राजस्थान से आएंगी मूर्तियां, एक साथ सभी मूर्तियां की जाएंगी प्रतिष्ठित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट परकोटे के छह मंदिरों की मूर्तियां पहुंचीं, गंगा दशहरा पर प्राण प्रतिष्ठा

Apr 26, 2025 - 06:24
 0

परकोटे के छह मंदिरों की मूर्तियां पहुंचीं, गंगा दशहरा पर प्राण प्रतिष्ठा

शीघ्र राम दरबार की राजस्थान से आएंगी मूर्तियां, एक साथ सभी मूर्तियां की जाएंगी प्रतिष्ठित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 

अयोध्या रामजन्मभूमि परिसर के परकोटे में निर्मित देवी-देवताओं के छह मंदिरों में स्थापित की जाने वालीं सभी मूर्तियां राजस्थान से अयोध्या पहुंच गई हैं। एक-दो दिन में राम मंदिर के प्रथम तल पर लगने वाले रामदरबार की भी मूर्तियों के रामजन्मभूमि परिसर में पहुंच जाने की संभावना है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इन सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एक साथ कराने की तैयारी कर रहा है। तीन दिनों तक होने वाला यह आयोजन गंगा दशहरा के दिन पांच जून को संभावित है। यद्यपि ट्रस्ट ने अभी इसकी तिथि नहीं घोषित की है।

 
रामजन्मभूमि के चारों ओर निर्मित आठ सौ मीटर लंबे परकोटे के मध्य में छह देवी-देवताओं के मंदिरों का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। परकोटे के चारों कोण पर भगवान सूर्य, भगवान शंकर, भगवान गणेश व मां दुर्गा और दक्षिणी भुजा पर हनुमान जी व उत्तरी भुजा पर मां अन्नपूर्णा का मंदिर निर्मित हुआ है। इनमें से दो मां दुर्गा व भगवान शंकर के मंदिर के शिखर पर कलश भी स्थापित हो गया है, अन्य चारों मंदिरों के शिखर पर शीघ्र कलश की स्थापना होगी। साथ ही सभी मंदिरों के शिखर पर धर्म ध्वज दंड भी लगने हैं। राम मंदिर सहित सभी देवी-देवताओं के  

मंदिरों के लिए धर्म ध्वज दंड आ चुके हैं। शीघ्र ही सामूहिक पूजन करके इनकी भी स्थापना होनी है। इसी बीच इन मंदिरों में लगने वालीं छह मूर्तियां भी राजस्थान में निर्मित हो जाने के उपरांत अयोध्या में पहुंच गई हैं। अयोध्या पहुंचने के बाद सीधे इन्हें रामजन्मभूमि परिसर ले जाकर रखवाया गया है। प्रतिष्ठा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन प्रस्तावित है। मुख्य दिवस से दो दिन पहले समारोह की शुरुआत होगी।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं