राष्ट्रीय चरित्र निर्माण पर बल देती है संस्कार युक्त शिक्षा : प्रदीप

राष्ट्रीय चरित्र निर्माण पर बल देती है संस्कार युक्त शिक्षा : प्रदीप

राष्ट्रीय चरित्र निर्माण पर बल देती है संस्कार युक्त शिक्षा : प्रदीप

रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज में चल रहे पांच दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य योजना बैठक में उपस्थित प्रधानाचार्य

 

, प्रयागराज : विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज राजापुर में प्रांतीय प्रधानाचार्य योजना बैठक के तीसरे दिन विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि वाराणसी से आए एससीइआरटी के प्रवक्ता प्रदीप जायसवाल ने विद्यालय में सकारात्मक शैक्षिक संस्कृति का विकास करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से सुझावों को लागू करने की बारीकियों से अवगत कराया।

। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यचर्या संस्कार युक्त शिक्षा एवं विद्यार्थियों के राष्ट्रीय चरित्र निर्माण पर बल देती है। बीएचयू की सहायक प्रोफेसर डा. विनीता जायसवाल ने बताया कि शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन के रानी  लिए बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक पोषण पर विशेष बल दिए जाने की आवश्यकता है। क्षेत्रीय संगीत संयोजक एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संयोजक संस्कृति बोध परियोजना पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र राजकुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य

गिरिवर त्रिपाठी ने संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संबंध में विस्तार से चर्चा की। संयोजन प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने किया। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार मिश्रा, डा. राम मनोहर, गोपाल तिवारी ने भी संबोधित किया। संचालन प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने किया।