स्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती से गैंगरेप, आरोपियों ने चोरी भी की

स्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती से गैंगरेप, आरोपियों ने चोरी भी की, Girl gang raped after friendship Instagram accused also committed theft, Lucknow gangrape, B.Tech student rape case, Instagram friendship crime, Indiranagar gangrape case, social media crime, Noida student gangrape, Uttar Pradesh crime news, Indiranagar rape and theft, Lucknow crime update, Instagram crime incident, gangrape accused arrested, theft and rape case Lucknow, social media safety, Uttar Pradesh police action, Instagram trap case,

Dec 18, 2024 - 08:59
Dec 18, 2024 - 09:01
 0
स्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती से गैंगरेप, आरोपियों ने चोरी भी की

स्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती से गैंगरेप, आरोपियों ने चोरी भी की

लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में नोएडा से आई बी.टेक छात्रा के साथ इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद गैंगरेप का मामला सामने आया है। गोरखपुर निवासी पीड़िता को सतीश कश्यप नामक युवक ने लखनऊ बुलाकर अमराई गांव के एक मकान में ले गया, जहां उसके तीन दोस्तों जतिन गौतम, यूसुफ अंसारी और मुन्नू कुमार ने भी गैंगरेप किया। वारदात के बाद आरोपी गाजीपुर इलाके में एक वकील के घर चोरी करते पकड़े गए। पुलिस ने पहले उन्हें चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया और बाद में गैंगरेप की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पीड़िता ने वारदात के बाद 15 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में नोएडा से आई बी.टेक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़ित युवती नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती है। यह वारदात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद अंजाम दी गई।

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती

गोरखपुर की रहने वाली पीड़िता ग्रेटर नोएडा स्थित निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती सतीश कश्यप नाम के युवक से हुई। दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई और सतीश ने उसे लखनऊ बुलाया।

इंदिरानगर में हुई वारदात

12 दिसंबर को लखनऊ पहुंचने पर सतीश ने पीड़िता को इंदिरानगर के अमराई गांव स्थित एक मकान में ले गया। यहां पहले से सतीश के साथी जतिन गौतम, यूसुफ अंसारी और मुन्नू कुमार मौजूद थे। चारों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया।

चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुए आरोपी

वारदात के बाद आरोपी 13 दिसंबर को गाजीपुर इलाके में एक अधिवक्ता के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे। गाजीपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में सतीश, जतिन, और यूसुफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शिकायत के बाद दर्ज हुआ गैंगरेप का मामला

डरी-सहमी पीड़िता को अगली सुबह बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास छोड़ दिया गया। नोएडा लौटकर उसने यह घटना अपनी सहेलियों को बताई। सहेलियों के समझाने पर युवती ने 15 दिसंबर को इंदिरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई

इंदिरानगर थाने में दर्ज गैंगरेप के मामले में पुलिस अब चोरी के आरोप में जेल में बंद आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। गाजीपुर थाने के एसीपी ए. विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अब गैंगरेप का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

इस घटना ने सोशल मीडिया के जरिए हो रहे अपराधों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com