सुप्रीम कोर्ट से तारीफ पा चुकीं कर्नल सोफिया

सुप्रीम कोर्ट से तारीफ पा चुकीं कर्नल सोफिया

May 9, 2025 - 11:57
 0

 

सुप्रीम कोर्ट से तारीफ पा चुकीं कर्नल सोफिया

 

2019 में हिसार में तैनाती के दौरान छात्र-छात्राओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करतीं थीं कर्नल सोफिया कुरैशी

भारतीय सेना में महिला सैन्य अफसरों के लिए स्थायी कमीशन को मंजूर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2020 में कर्नल सोफिया कुरैशी की जमकर तारीफ की थी। कुरैशी उन दो महिला सैन्य अफसरों में शामिल हैं जिन्होंने 'आपरेशन सिंदूर' के बारे में राष्ट्र को संबोधित किया था।

17 फरवरी, 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय सेना में महिला देने वाले अपने ऐतिहासिक फैसले (सचिव, रक्षा मंत्रालय बनाम बबीता पुनिया और अन्य) में कर्नल गोफिया कुरैशी की उपलब्धियों को विशेष रूप से स्वीकार किया था। केंद्र के इस तर्क को खारिज करते हुए कि महिला अधिकारी स्थायी कमीशन के लिए अनुपयुक्त हैं। कोर्ट ने कई महिला शार्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों की अनुकरणीय सेवा पर प्रकाश डाला। बारह नामों में कुरैशी का नाम सबसे पहले लिया गया। कर्नल सोफिया (आर्मी सिग्नल कोर) "एक्सरसाइज फोर्स 18" नामक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं, जो भारत द्वारा आयोजित सबसे बड़ा विदेशी सैन्य अभ्यास है।

हिसार में भी सेवाएं दे चुकी हैं सोफिया कुरैशी : आपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की ब्रीफिंग करने वाली व आर्मी कम्युनिकेशन की एक्सपर्ट कर्नल सोफिया कुरैशी हिसार में सेवाएं दे चुकी है। यहां सेना छावनी में 2019-20 में तैनाती के दौरान उन्होंने हिसार व आसपास के जिलों की युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। सिरसा स्थित राजकीय नेशनल महाविद्यालय के तत्कालीन प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डा. रविंद्र पुरी बताते हैं कि 2019 में छात्र-छात्राओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करने को लेकर एक कार्यक्रम में सोफिया कुरैशी ने शिरकत की थी। उस समय वह सेना की सिग्नल कोर की अधिकारी थीं। उनके जोशीले संबोधन से दर्जनों विद्यार्थी प्रभावित हुए। सोफिया ने कहा था सेना ऐसा परिवार है जहां भेदभाव नहीं होता और सभी मिलकर देश और मानवता की सेवा करते हैं। हांसी के एसडी कालेज में सोफिया ने विद्यार्थियों को कहा था परिवार में किसी न किसी को सेना के लिए अवश्य तैयार करें।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं