शादी से पहले आर्थिक आत्मनिर्भरता जरूरी

चार साल पहले अभिनेता सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाला उर्फ अलाया एफ इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म 'श्रीकांत' में अभिनेता राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। उनसे चार बातें

May 9, 2024 - 20:09
 0  10
शादी से पहले आर्थिक आत्मनिर्भरता जरूरी

शादी से पहले आर्थिक आत्मनिर्भरता जरूरी

Financial independence is necessary before marriage

चार साल पहले अभिनेता सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाला उर्फ अलाया एफ इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म 'श्रीकांत' में अभिनेता राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। उनसे चार बातें...

पांच साल की थी मैं, जब मेरे पिता फरहान फर्नीचरवाला और मां पूजा बेदी अलग हो गए। मुझे उन दिनों की ज्यादा यादें तो नहीं हैं, लेकिन इस अलगाव के बाद भी हमारे बीच कभी खटास नहीं आई। मेरे पिता की दूसरी शादी हो चुकी है और अब मेरा एक भाई और भी है। मौके की तलाश : फिल्में मेरे पास बिल्कुल आखिरी वक्त पर आतीं रही हैं। पहले फिल्म 'फ्रेडी' में

चार बातें


ऐसा हुआ और फिर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में। मैं अब तक खुद को बतौर अभिनेत्री स्थापित नहीं कर पाई हूं, क्योंकि यह इंडस्ट्री नायक प्रधान है और किसी फिल्म में बिल्कुल अंतिम समय में आने पर मुझे किरदारों पर काम करने का मौका भी नहीं मिला। पूरा फोकस किरदार पर राजकुमार राव के साथ  फिल्म 'श्रीकांत' में काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। उनका अपने किरदार के प्रति समर्पण लाजवाब है, लेकिन साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगी कि किसी सितारे के आभामंडल से मैं प्रभावित नहीं होती। अपनी पहली ही फिल्म से मैंने पूरा फोकस अपने किरदार पर ही रखा है।

मां की सच्ची सलाह : यह बात सही है कि भारतीय समाज में बेटियों के ऊपर शादी करने का दबाव बहुत रहता है, लेकिन मेरी मां ने जो सबसे अच्छी सलाह मुझे दी है, वह है जीवन में अपना ध्येय निश्चित रखना और 30 साल की उम्र से पहले शादी नहीं करना। आर्थिक रूप से स्थापित होने के बाद ही शादी करने का मेरा भी फैसला रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com