"किसानों के प्रदर्शन: दिल्ली के सभी बॉर्डर सील, लोगों को हो सकती है आफत, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी"

ट्रोनिका सिटी मार्ग से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे होते हुए मंडोला - मसूरी - खेकड़ा - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं।

Feb 13, 2024 - 22:39
 0  9
"किसानों के प्रदर्शन: दिल्ली के सभी बॉर्डर सील, लोगों को हो सकती है आफत, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी"

13 फरवरी को किसानों ने दिल्ली चलो के ऐलान के बाद दिल्ली के सभी बॉर्डर को सील कर दिया है। गाजीपुर, टिकरी, संभू, सिंघू बॉर्डर पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने जबरदस्त पहरा बिठाया है। दिल्ली की सीमाएं छावनी में तब्दील हो गई हैं और किसानों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

आज (13 फरवरी) को, लोगों को भी घर से निकलने में परेशानी हो सकती है, इसलिए अधिकतम मेट्रो का उपयोग करने और ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की अपील की गई है।

गाजीपुर बॉर्डर

गाजीपुर सीमा से गाजियाबाद जाने वाले वाहन अक्षरधाम मंदिर के सामने से पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड/मदर डेयरी रोड या चौधरी चरण सिंह मार्ग आइएसबीटी आनंद विहार और यूपी गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा सीमा से बाहर निकल सकते हैं।

हरियाणा जाने के लिए 4 रूट

डाबर चौक - मोहन नगर - गाजियाबाद - हापुड रोड - जीटी रोड - दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे - डासना - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से यात्रा हो सकती है।

इंद्रपुरी लोनी - पूजा पावी- पंचलोक - मंडोला - मसूरी - खेकड़ा (29 किमी) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से पूजा पावी से पंचलोक - मंडोला-मसूरी - खेकड़ा पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे भी विकल्प हो सकता है।

ट्रोनिका सिटी मार्ग से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे होते हुए मंडोला - मसूरी - खेकड़ा - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं।

नोएडा से दिल्ली जाने के लिए

यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गां का प्रयोग कर सकते हैं।

#FarmersProtest2024 #FarmersProtest2 #TrafficAdvisory #Haryana #Punjab #Delhi #KisanAndolan #bharatiyanews

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार