दंगे के बाद संभल की मुस्लिम बस्ती में 46 साल से कैद मंदिर मिला

दंगे के बाद संभल की मुस्लिम बस्ती में 46 साल से कैद मंदिर मिला, After the riots temple found imprisoned for 46 years the Muslim colony Sambhal

Dec 15, 2024 - 20:13
Dec 15, 2024 - 20:13
 0
दंगे के बाद संभल की मुस्लिम बस्ती में 46 साल से कैद मंदिर मिला
दंगे के बाद संभल की मुस्लिम बस्ती में 46 साल से कैद मंदिर मिला
लाउडस्पीकर का शोर जांचने पहुंची टीम को गुंबद देख हुआ संदेह, ताला खुलवाने पर मिली हनुमान मूर्ति और शिवलिंग
चार सौ साल पुराने मंदिर को मकान में मिला लिया था, बराबर के कुएं को खुदवाया गया, शिव मंदिर में पूजा-पाठ शुरू
हिंसा की आग में झुलसे संभल में शनिवार तड़के मस्जिदों के लाउडस्पीकर का शोर जांचने पहुंची टीम का चौंकाने वाले सच से सामना हुआ। मुस्लिम बहुल खग्गू सराय मुहल्ले में पांच मस्जिदों और इसके आसपास ढाई सौ घरों में बरसों से कटिया कनेक्शन से बिजली चोरी की जा रही थी। टीम को यहीं 46 साल से बंद एक मंदिर मिला जिसे एक मकान से सटाकर और दीवार खड़ी कर कब्जा लिया गया था।
मंदिर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से दो सौ और सर्वे को लेकर चर्चा में आई शाही मस्जिद से पांच सौ मीटर दूर स्थित है। मंदिर के दरवाजों पर पड़े ताले खुलवाए गए तो अंदर हनुमान जी की मूर्ति व शिवलिंग मिला। मंदिर के बराबर कुआं भी पाट दिया गया था। उसकी खोदाई कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि मंदिर चार से पांच सौ साल पुराना है। पता चला कि 1978 के सांप्रदायिक दंगे के बाद मुहल्ले से हिंदू पलायन कर गए थे। मंदिर पर मुस्लिमों ने कब्जा कर मकान में मिला लिया था। खबर मिलने पर पहुंचे हिंदुओं ने मंदिर की सफाई कर पूजा शुरू कर दी है। धर्म ध्वजा फहराने के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा
शहर की मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जा रहे थे। शुक्रवार को अनार वाली मस्जिद के इमाम का शांतिभंग में चालान भी किया गया था। बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की शिकायत पर डीएम राजेंद्र पैसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। खग्गू सराय में मंदिर जैसा गुंबद देख अफसर रुके। वर्षों पुराना लटका ताला तुडवाकर देखा, तो भौचक्क रह गए। मंदिर में मूर्तियां थीं। पुलिस अधिकारियों ने मूर्ति व शिवलिंग को साफ किया। वहां पूर्व में चढ़ाए गए कुछ सिक्के भी मिले हैं। करीब 50 मीटर क्षेत्र के इस मंदिर में एक कक्ष में मूर्तियां है। एक कमरा खाली है। इसके दो दरवाजे है। डीएम ने बताया कि मंदिर के ताले खोले जाने से किसी भी वर्ग को कोई परेशानी नहीं है। आसपास का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
1978 के सांप्रदायिक दंगे में मंदिर पर किया कब्जा
नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु सरन रस्तोगी का कहना है कि 1978 के
सांप्रदायिक दंगे के दौरान खग्गू सराय में कई हिंदू घरों में आग लगा दी गई थी। डर के चलते हिंदू परिवार पलायन कर गए। मंदिर के बराबर में ही एक कुआं है जिसको अकील अहमद ने पाट दिया। मंदिर मुस्लिम आबादी में होने के चलते उस पर कब्जा कर मकान में मिला लिया गया। विरोध के कारण हिंदू पूजा करने भी नहीं आ सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार