इजरायल-अमेरिका सहित कई देशों के 60 विदेशी पहुंचे महाकुंभ, लेंगे दीक्षा
इजरायल-अमेरिका सहित कई देशों के 60 विदेशी पहुंचे महाकुंभ, लेंगे दीक्षा, 60 foreigners from many countries including Israel and America reached Mahakumbh will take initiation,

इजरायल-अमेरिका सहित कई देशों के 60 विदेशी पहुंचे महाकुंभ, लेंगे दीक्षा
जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगरः विश्वभर में आध्यात्मिक आस्था और संस्कृति का संगम बना है महाकुंभ का भव्य आयोजन। विदेशी श्रद्धालुओं की विशेष भागीदारी देखने को मिल रही है।
यहां पर इजरायल, अमेरिका, फ्रांस सहित कई अन्य देशों से आए 60 विदेशी नागरिकों का विशेष दल प्रयागराज पहुंचा है। यह दल तीन फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले अमृत स्नान में शामिल होगा।
वे भारतीय सनातन संस्कृति, योग, ध्यान व आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़ने की दीक्षा लेंगे।
शक्तिधाम आश्रम में आए विदेशी श्रद्धालु दल में 20 इजरायली, 14 अमेरिकी, 12 फ्रांसीसी और अन्य देशों के नागरिक हैं। ये सभी श्रद्धाल संगम पर स्नान कर आध्यात्मिक शुद्धि प्राप्त करेंगे और भारतीय संस्कृति के विभिन्न अनुष्ठानों में भाग लेंगे।
प्रमुख साधु-संतों के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन व ध्यान-साधना में भी सम्मिलित होंगे।
What's Your Reaction?



