विहंगम संगम देख आह्लादित हुए 73 देशों के राजनयिक

Diplomats from 73 countries were happy see the spectacular confluence,विहंगम संगम देख आह्लादित हुए 73 देशों के राजनयिक,

विहंगम संगम देख आह्लादित हुए 73 देशों के राजनयिक

विहंगम संगम देख आह्लादित हुए 73 देशों के राजनयिक,

Diplomats from 73 countries were happy see the spectacular confluence,

दिव्य-भव्य महाकुंभ में पहुंचे 73 देशों के राजनयिक शनिवार दोपहर विहंगम संगम देख आह्लादित हो उठे। उन्होंने पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाकर अक्षयवट, सरस्वती कूप के दर्शन किए और बड़े हनुमान मंदिर में माथा टेका। अखाड़ों के संतों से आशीष लिया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। महाकुंभ मेला स्थित पुलिस लाइन में शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन राजनयिकों से संवाद किया। कहा कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने राजनयिकों को महाकुंभ के साथ ही प्रयागराज के महात्म्य से परिचित कराया।


मुख्यमंत्री ने राजनयिकों से संवाद में कहा कि पूरी दुनिया महाकुंभ को कौतूहल की दृष्टि से देख रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी का यहां आना हमें प्रफुल्लित करता है। मां गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर बसा प्रयागराज दुनिया का प्राचीन नगर है।

महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिंब है। अब तक देश-दुनिया से करीब 34 करोड़ लोग यहां आकर संगम स्नान कर चुके हैं। यहां 26 फरवरी तक 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। विदेशी राजनयिकों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। भारतीय संस्कृति में नदियों, वृक्षों की पूजन परंपरा और उनके आध्यात्मिक महत्व को जानकर राजनयिक विशेष रूप से प्रभावित हुए।