लगातार 5वें दिन हरे निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 557 और निफ्टी में 160 अंकों का उछाल
बाजार ने आज गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार शुरू किया था। लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारी हावी होने पर ये हरे निशान में आ गया था। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 899.01 अंकों और निफ्टी 283.05 अंकों की बढ़त लेकर 23,190.65 अंकों पर बंद हुआ था।


What's Your Reaction?



