लंबे संघर्ष के बाद नीना गुप्ता को मिली सफलता और प्यार, चौंका देंगी पंचायत की प्रधान मंजू देवी की ये 5 बातें

नीना गुप्ता ने थिएटर्स से अपने करियर की शुरुआत की थी इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन शुरुआती समय में वे अपनी फिल्मों में निभाए गए किरदारों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा चर्चा में रहीं. आइये जानते हैं उनके जीवन के 5 ऐसे पहलुओं के बारे में.

Jul 4, 2025 - 09:40
 0  11
लंबे संघर्ष के बाद नीना गुप्ता को मिली सफलता और प्यार, चौंका देंगी पंचायत की प्रधान मंजू देवी की ये 5 बातें
लंबे संघर्ष के बाद नीना गुप्ता को मिली सफलता और प्यार, चौंका देंगी पंचायत की प्रधान मंजू देवी की ये 5 बातें

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने इंडस्ट्री में 4 दशक पहले कदम रखा था. उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही चैलेंजेस से भरी रही. लेकिन दोनों के साथ संतुलन बनाते हुए नीना गुप्ता ने जिस तरह से अपना अब तक का सफर तय किया है वो बहुत ही शानदार रहा है और सभी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. आज उन्हें पंचायत वेब सीरीज की मंजू देवी के नाम से जाना जाता है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वे अपनी फिल्मों से इतर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा चर्चा में रहती थीं.

क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ उनका रिश्ता दुनियाभर में चर्चा का विषय बना था. उनका निजी जीवन हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा रहा. जब भी उन्होंने जीवन में आशा के साथ कदम रखा उन्हें चुनौतियां और हताशा ही हाथ लगी. लेकिन एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और वे डंटी रहीं. कई ऐसे मौके आए जब इतना टैलेंट होने के बाद भी उन्हें फिल्मों में छोटे रोल्स मिले. लेकिन उन्होंने ये भी एक्सेप्ट किया और अपना 100 पर्सेंट दिया. एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा भी हुआ जो सभी के जीवन का हिस्सा नहीं होता है. ऐसे में आइये जानते हैं नीना गुप्ता के जीवन के 5 ऐसे इंसिडेंट जिनका जिक्र करना वे कभी नहीं भूलतीं. अपनी बायोग्राफी में भी उन्होंने इन बातों का जिक्र जरूर किया है.

सतीश कौशिक ने दिया था शादी का प्रपोजल

सतीश कौशिक भले ही आज इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन वे फिल्म इंडस्ट्री के नायाब एक्टर थे. उन्होंने थिएटर्स से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान ही उनकी मुलाकात नीना गुप्ता से हुई थी. सतीश ने नीना के हुनर को पहचान लिया था और उन्होंने बहुत पहले ही नीना को थिएटर ज्वाइन करने की नसीहत दी थी. नीना ने भी सतीश की नसीहत को अनदेखा नहीं किया और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया.

Neena Gupta Actress Bollywood

मगर एक वक्त ऐसा भी आया जब नीना गुप्ता का जीवन चुनौतियों से घिर गया. महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग उनका रिलेशनशिप जगजाहिर था. इस रिलेशन से उन्हें मसाबा नाम की एक बेटी भी थी. जब नीना ने तन्हाई का साथ पकड़ा और विवियन उनकी जिंदगी से चले गए उस दौरान सतीश कौशिक ने उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि ये रास्ता उन्हें तन्हाई से भी दूर कर देगा और बेटी को भी एक बाप मिल जाएगा. मगर नीना ने बड़े सम्मान के साथ सतीश का ये प्रपोजल ठुकरा दिया था.

जब गे से शादी करने की मिली सलाह

ये वो दौर था जब हर कोई नीना को सलाह देता फिरता था. जब मसाबा हुई थीं उस समय तक भारत सिंगल मदर के कॉन्सेप्ट से उतना रूबरू नहीं था. ऐसे में नीना को ना सिर्फ कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनना पड़ा बल्कि कई कठिन सवालों के जवाब भी देने पड़े. लेकिन उन्हें अपना जीवन बेहतर करने के लिए कोई ना कोई सलाह भी मिलती रहती थी. इस बार उन्हें किसी ने रिकमंड किया कि उन्हें एक गे बैंकर से शादी कर लेनी चाहिए. नीना को ये बचकाना लगा. उन्होंने ये कहकर हंसते हुए इस शादी को मना कर दिया क्योंकि वे सिर्फ कॉन्ट्रोवर्सी से बचने के लिए ही शादी नहीं करना चाहती थीं.

5 साल तक विवियन रिचर्ड्स ने नहीं की बात

नीना और विवियन का रिश्ता ऐसा था कि आज भी इसके बारे में बातें होती हैं. दोनों की उस दौरान की फोटोज और विजुअल्स भी खूब वायरल होते हैं. विवियन की भी अपनी मजबूरियां थीं लेकिन वे नीना के साथ अपना रिश्ता बचाना भी चाहते थे. इसलिए उन्होंने नीना और मसाबा को एक फैमिली ट्रिप के लिए बुलाया था. मगर नीना ने मसाबा के स्कूल में दाखिले का हवाला देकर इस ट्रिप का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. इस बात से विवियन काफी खफा हुए थे और उन्होंने नीना से 5 सालों तक बात नहीं की थी.

Neena Gupta Vivian

झेले फाइनेंशियल इश्यूज

नीना गुप्ता को अपने करियर में काफी फाइनेंशियल इश्यूज का भी सामना करना पड़ा. एक समय तो ऐसा था जब वे प्रेग्नेंट थीं और मसाबा अभी हुई नहीं थीं. इस दौरान नीना के पास डिलिवरी के भी पैसे नहीं थे. उनकी हेल्थ को देखते हुए सी सेक्शन डिलिवरी की जरूरत थी लेकिन पैसे ना होने के कारण नीना नेचुरल बर्थ के लिए मजबूर थीं जो उनकी हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता था. लेकिन किसी तरह एक्ट्रेस ने इसका इंतजाम कर लिया था और चुनौतियों के दौरान बिना सब्र खोए डंटी रहीं.

कास्टिंग काउच का हुई थीं शिकार

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां कई सारी एक्ट्रेस को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है. कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो पिछले कुछ समय में इसपर खुलकर बातें कर चुकी हैं. नीना को भी करियर के दौरान कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था. वे पृथ्वी थिएटर में शूटिंग कर रही थीं. इस दौरान उनके पास साउथ के एक प्रोड्यूसर की कॉल आई. ये कॉल काम के सिलसिले में थी. नीना गुप्ता बताई हुई लोकेशन पर पहुंचीं. वहां प्रोड्यूसर ने उन्हें एक छोटा सा रोल ऑफर किया. लेकिन जब नीना जाने लगीं तो प्रोड्यूसर ने कहा कि उसे लगा नीना वहां सारी रात रुकेंगी. नीना माजरे को समझ गईं और वहां से भाग निकलीं.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार