रान्या राव सोना तस्करी मामले में ED का बड़ा एक्शन, कर्नाटक में कई जगहों की छापेमारी

ईडी ने गुरुवार को कथित सोना तस्करी रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत बेंगलुरु और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की. इसी मामले में कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव को अरेस्ट किया गया था. 

Mar 13, 2025 - 14:43
 0
रान्या राव सोना तस्करी मामले में ED का बड़ा एक्शन, कर्नाटक में कई जगहों की छापेमारी

रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग से जुड़े मामले में गुरुवार को कर्नाटक में कई जगहों पर छापेमारी (ED Raid In Gold Smuggling Case) चल रही है. ईडी ने गुरुवार को कथित सोना तस्करी रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत बेंगलुरु और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की. इसी मामले में कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव को अरेस्ट किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने सोना तस्कर के मामले में केस भी दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- कपड़े, बेल्ट, यूट्यूब वाला आइडिया... कन्नड़ की 'मोना' दुबई से कैसे लाती थी सोना, जानें

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की एफआईआर और DRI के एक मामले का संज्ञान लेते हुए धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसी मामले में कन्नड एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया था. ईडी की छापेमारी और तलाशी बेंगलुरु समेत कर्नाटक की कई जगहों पर चल रही है.

ED ने भी शुरू की गोल्ड स्मगलिंग केस की जांच

ED ने भी रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस की जांच शुरू कर दी है. इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई और डीआरआई की जांच को आधार बनाया है. जांच एजेंसी इस मामले में प्रोसीड ऑफ़ क्राइम यानी अपराध की इनकम का कहां इस्तेमाल किया गया, इसकी पहचान करेगी. साथ ही ये भी जांच की जाएगी कि अपराध की इनकम का इस्तेमाल क्या चल-अंचल संपत्ति ख़रीदने, वर्चुअल मनी या फिर विदेश में तो इन्वेस्ट नहीं की गई. ईडी आरोपी और उनसे जुड़े लोगों के बैंक अकाउंट भी खंगालेंगी.

रान्या राव कैसे कर रही थीं सोने की तस्करी?

मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने दुबई से सोना तस्करी करने के लिए बहुत ही शातिर योजना बनाई थी. उनके जमानत याचिका पर बहस के दौरान DRI  ने आपत्ति  जताते हुए बताया कि दस्तावेज़ में खुलासा हुआ है कि उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर सोने को कपड़ों में छिपाने के तरीके सीखे थे. लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया, और अब वह कानून के शिकंजे में हैं.

रान्या राव कैसे पकड़ी गईं?

बता दें कि 3 मार्च की रात को बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अधिकारियों की नजरें रान्या राव पर थीं. दरअसल अधिकारियों को शक था कि उनकी यात्रा सामान्य नहीं थी. तलाशी के दौरान एक्ट्रेस के कपड़ों में 14 किलो सोना छुपा मिला. सोने को बहुत ही प्लानिंग के साथ टुकड़ों में काटकर, शरीर से चिपकाकर और जूतों के अंदर छुपाकर लाया गया था. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि रान्या किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा हो सकती हैं.
 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,