राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत 25 सेलेब्स के खिलाफ FIR:सट्टे की एप प्रमोट करने और लोगों को गुमराह करने के आरोप, विजय देवरकोंडा का नाम भी शामिल

प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत 25 सेलेब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने 19 मार्च को केस दर्ज किया। सभी पर अवैध बैटिंग ऐप्स को प्रमोट करने और लोगों को गुमराह करने के आरोप हैं। तेलंगाना पुलिस ने राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल समेत कई एक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। 25 में से 6 साउथ सिनेमा के बड़े कलाकार ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, साइबराबाद में मियापुर पुलिस ने 32 साल के बिजनेसमैन फणींद्र सरमा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने इन सभी कलाकारों पर बैटिंग ऐप्स को प्रमोट करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था। आरोप है कि इस तरह सट्टेबाजी को प्रमोट करना 1867 के सार्वजनिक जुआ कानून खिलाफ है। उनमें 6 साउथ सिनेमा के बड़े एक्टर्स हैं। सेलेब्स एप्स प्रमोट करने के लिए मोटी फीस लेते हैं। उन्हें देखते हुए युवा भी सट्टेबाजी की तरफ आकर्षित होते हैं और अपनी मेहनत की कमाई इसमें लगा देते हैं। FIR में अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों को बढ़ावा देने से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं। जिसकी जांच अब अधिकारी जी रमेश नायडू कर रहे हैं। इन कलाकारों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था कुछ दिन पहले पंजागुट्टा पुलिस ने 11 फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों और इन्फ्लुएंसर के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। इन सब पर भी बैटिंग एप्स को प्रमोट करने के आरोप थे। इन कलाकारों में किरण गौड़, विष्णु प्रिया, श्यामला, इमरान खान, रितु चौधरी, हर्ष साई, टेस्टी तेजा और बंडारू शेषयानी सुप्रिता समेत 11 कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज किए थे। सट्टेबाजी एप प्रमोट करने पर फंस चुके हैं ये सेलेब्स इससे पहले साल 2024 में महाराष्ट्र साइबर सेल ने संजय दत्त और तमन्ना भाटिया को समन भेजा था। मामला 2023 में महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप से संबंधित फेयरप्ले ऐप पर IPL मैच देखने का प्रमोशन करने से जुड़ा हुआ था।

Mar 20, 2025 - 19:06
 0
राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत 25 सेलेब्स के खिलाफ FIR:सट्टे की एप प्रमोट करने और लोगों को गुमराह करने के आरोप, विजय देवरकोंडा का नाम भी शामिल
प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत 25 सेलेब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने 19 मार्च को केस दर्ज किया। सभी पर अवैध बैटिंग ऐप्स को प्रमोट करने और लोगों को गुमराह करने के आरोप हैं। तेलंगाना पुलिस ने राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल समेत कई एक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। 25 में से 6 साउथ सिनेमा के बड़े कलाकार ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, साइबराबाद में मियापुर पुलिस ने 32 साल के बिजनेसमैन फणींद्र सरमा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने इन सभी कलाकारों पर बैटिंग ऐप्स को प्रमोट करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था। आरोप है कि इस तरह सट्टेबाजी को प्रमोट करना 1867 के सार्वजनिक जुआ कानून खिलाफ है। उनमें 6 साउथ सिनेमा के बड़े एक्टर्स हैं। सेलेब्स एप्स प्रमोट करने के लिए मोटी फीस लेते हैं। उन्हें देखते हुए युवा भी सट्टेबाजी की तरफ आकर्षित होते हैं और अपनी मेहनत की कमाई इसमें लगा देते हैं। FIR में अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों को बढ़ावा देने से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं। जिसकी जांच अब अधिकारी जी रमेश नायडू कर रहे हैं। इन कलाकारों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था कुछ दिन पहले पंजागुट्टा पुलिस ने 11 फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों और इन्फ्लुएंसर के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। इन सब पर भी बैटिंग एप्स को प्रमोट करने के आरोप थे। इन कलाकारों में किरण गौड़, विष्णु प्रिया, श्यामला, इमरान खान, रितु चौधरी, हर्ष साई, टेस्टी तेजा और बंडारू शेषयानी सुप्रिता समेत 11 कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज किए थे। सट्टेबाजी एप प्रमोट करने पर फंस चुके हैं ये सेलेब्स इससे पहले साल 2024 में महाराष्ट्र साइबर सेल ने संजय दत्त और तमन्ना भाटिया को समन भेजा था। मामला 2023 में महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप से संबंधित फेयरप्ले ऐप पर IPL मैच देखने का प्रमोशन करने से जुड़ा हुआ था।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -