बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी:पिछले साल के मुकाबले 1% गिरा रिजल्ट, तीनों स्ट्रीम्स में लड़कियां टॉपर

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज BSEB की आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जारी हो गया है। BSEB ने 12वीं की तीनों स्ट्रीम्स साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड 12वीं के एग्जाम में इस साल 6,41,847 छात्राओं और 6,50,466 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से कुल 86.5% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्ट्स में 82.75%, कॉमर्स में 94.77% और साइंस में 89.59% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछली बार के मुकाबले इस साल बोर्ड का रिजल्ट करीब 1% से गिरा है। आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स 1. अंकिता कुमारी- 94.6% 2. शाकिब शाह- 94.6% 3. अनुष्का कुमारी- 94.2% 4. रुकैया फातिमा- 94.2% 5. अर्चना मिश्रा- 93.6% कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स 1. रौशनी कुमारी- 95% 2. अंतरा खुशी- 94.6% 3. सृष्टि कुमारी- 94.2% 4. निशांत राज- 94.2% 5. निधि शर्मा- 94% साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स 1. प्रिया जायसवाल- 96.8% 2. आकाश कुमार- 96% 3. रवि कुमार- 95.6% 4. अनुप्रिया- 95.4% 5. प्रशांत कुमार- 95.4% बिना इंटरनेट के भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट रिजल्ट जारी होती ही लाखों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर एकसाथ रिजल्ट चेक और स्कोरकार्ड डाउनलोड करेंगे। ऐसे में कई बार वेबसाइट क्रैश या इंटरनेट की प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसी स्थिती में आप बिना इंटरनेट के भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिना इंटरनेट के ऐसे करें रिजल्ट चेक… रिजल्ट का प्रिंटआउट जरूर निकालें बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपनी ई-मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास जरूर रख लें। मार्कशीट की हॉर्डकॉपी उन्हें कुछ दिन बाद अपने स्कूल से मिलेगी। जब तक स्कूल से मार्कशीट नहीं मिलती तब तक ई-मार्कशीट का प्रिंटआउट ही काम आएगा। स्कूल से मार्कशीट के अलावा इंटर पास का सर्टिफिकेट भी मिलेगा। 1 से 15 फरवरी के बीच हुए थे एग्जाम्स बिहार बोर्ड 12वीं के एग्जाम्स 1 से 15 फरवरी के बीच हुए थे। एग्जाम में 12,92,313 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें से 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र थे। एग्जाम 38 जिलों के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। 27 फरवरी से 8 मार्च के बीच बोर्ड की आंसर शीट्स चेक हुईं थीं। पिछले साल यानी 2024 के बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 87.21% स्टूडेंट्स पास हुए थे। स्ट्रीम वाइज रिजल्ट में साइंस का रिजल्ट 87.7%, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88% और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15% रहा था। एजुकेशन से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए पढ़ें... 1. QS वर्ल्‍ड रैंकिंग 2025 सब्‍जेक्‍ट वाइज जारी:देश की 79 यूनिवर्सिटीज शामिल, पिछले साल से 10 ज्‍यादा; टॉप 50 में 9 भारतीय इंस्टीट्यूट्स QS वर्ल्‍ड सब्‍जेक्‍ट वाइस रैंकिंग 2025 जारी हो गई है। इसमें भारत के 9 हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स ने टॉप 50 में जगह बनाई है। पूरी खबर पढ़ें...

Mar 25, 2025 - 15:58
 0
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी:पिछले साल के मुकाबले 1% गिरा रिजल्ट, तीनों स्ट्रीम्स में लड़कियां टॉपर
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज BSEB की आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जारी हो गया है। BSEB ने 12वीं की तीनों स्ट्रीम्स साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड 12वीं के एग्जाम में इस साल 6,41,847 छात्राओं और 6,50,466 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से कुल 86.5% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्ट्स में 82.75%, कॉमर्स में 94.77% और साइंस में 89.59% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछली बार के मुकाबले इस साल बोर्ड का रिजल्ट करीब 1% से गिरा है। आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स 1. अंकिता कुमारी- 94.6% 2. शाकिब शाह- 94.6% 3. अनुष्का कुमारी- 94.2% 4. रुकैया फातिमा- 94.2% 5. अर्चना मिश्रा- 93.6% कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स 1. रौशनी कुमारी- 95% 2. अंतरा खुशी- 94.6% 3. सृष्टि कुमारी- 94.2% 4. निशांत राज- 94.2% 5. निधि शर्मा- 94% साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स 1. प्रिया जायसवाल- 96.8% 2. आकाश कुमार- 96% 3. रवि कुमार- 95.6% 4. अनुप्रिया- 95.4% 5. प्रशांत कुमार- 95.4% बिना इंटरनेट के भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट रिजल्ट जारी होती ही लाखों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर एकसाथ रिजल्ट चेक और स्कोरकार्ड डाउनलोड करेंगे। ऐसे में कई बार वेबसाइट क्रैश या इंटरनेट की प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसी स्थिती में आप बिना इंटरनेट के भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिना इंटरनेट के ऐसे करें रिजल्ट चेक… रिजल्ट का प्रिंटआउट जरूर निकालें बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपनी ई-मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास जरूर रख लें। मार्कशीट की हॉर्डकॉपी उन्हें कुछ दिन बाद अपने स्कूल से मिलेगी। जब तक स्कूल से मार्कशीट नहीं मिलती तब तक ई-मार्कशीट का प्रिंटआउट ही काम आएगा। स्कूल से मार्कशीट के अलावा इंटर पास का सर्टिफिकेट भी मिलेगा। 1 से 15 फरवरी के बीच हुए थे एग्जाम्स बिहार बोर्ड 12वीं के एग्जाम्स 1 से 15 फरवरी के बीच हुए थे। एग्जाम में 12,92,313 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें से 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र थे। एग्जाम 38 जिलों के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। 27 फरवरी से 8 मार्च के बीच बोर्ड की आंसर शीट्स चेक हुईं थीं। पिछले साल यानी 2024 के बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 87.21% स्टूडेंट्स पास हुए थे। स्ट्रीम वाइज रिजल्ट में साइंस का रिजल्ट 87.7%, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88% और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15% रहा था। एजुकेशन से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए पढ़ें... 1. QS वर्ल्‍ड रैंकिंग 2025 सब्‍जेक्‍ट वाइज जारी:देश की 79 यूनिवर्सिटीज शामिल, पिछले साल से 10 ज्‍यादा; टॉप 50 में 9 भारतीय इंस्टीट्यूट्स QS वर्ल्‍ड सब्‍जेक्‍ट वाइस रैंकिंग 2025 जारी हो गई है। इसमें भारत के 9 हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स ने टॉप 50 में जगह बनाई है। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|