नौकरी छोड़ दूंगी लेकिन..जब फ्लाइट में गुलशन ग्रोवर के साथ बैठने से एयर हॉस्टेस ने किया था इंकार, जमकर हुआ था हंगामा

बॉलीवुड के टॉप विलेन की लिस्ट में गुलशन ग्रोवर का नाम भी शामिल है. गुलशन ग्रोवर की इमेज कुछ ऐसी बनी कि आम लड़कियां भी उनसे खौफ खाती थीं. एक्टर ने एसा ही एक वाकया 'द कपिल शर्मा शो' में शेयर किया था जो काफी मजेदार रहा.

Apr 9, 2025 - 20:46
 0
नौकरी छोड़ दूंगी लेकिन..जब फ्लाइट में गुलशन ग्रोवर के साथ बैठने से एयर हॉस्टेस ने किया था इंकार, जमकर हुआ था हंगामा
नौकरी छोड़ दूंगी लेकिन..जब फ्लाइट में गुलशन ग्रोवर के साथ बैठने से एयर हॉस्टेस ने किया था इंकार, जमकर हुआ था हंगामा

80 और 90 के दशक में एक ऐसा नौवजान फिल्म इंडस्ट्री में आया जो हीरो बनना चाहता था लेकिन बाद विलेन बनकर इंडस्ट्री का ‘बैड मैन’ बन गया. उस एक्टर का नाम गुलशन ग्रोवर है और उनकी इमेज कुछ ऐसी बनी कि लोग असल में उन्हें विलेन समझने लगे थे. ऐसा ही एक वाकया फ्लाइट में हुआ था जब एयर हॉस्टेस ने एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया था.

गुलशन ग्रोवर ने ये बात ‘द कपिल शर्मा शो’ में शेयर की थी. उन्होंने बताया कि एक बार फ्लाइट में बैठने के बाद कुछ आवाजें सुनी और वो फ्लाइट के बाहर देखने के गए तो हैरान रह गए थे.

एयर हॉस्टेस को गुलशन ग्रोवर से क्या थी प्रॉब्लम?

2021 में सोनी लिव पर ‘योर ओनर सीजन 2’ आया जिसके प्रमोशन के लिए गुलशन ग्रोवर, जिमी शेरगिल और माही गिल कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. इस दौरान कपिल गुलशन ग्रोवर से पूछते हैं कि आप इंडस्ट्री के बैड बॉय बनकर फेमस हुए तो क्या इसका असर रियल लाइफ में भी पड़ा क्या? तो इसपर गुलशन ग्रोवर ने कहा था, ‘मनाली में शूटिंग कर रहा था, वहां से एक फ्लाइट जाती थी बुंतर से चंडीगढ़. तो टिकट नहीं मिलती थीं, आपको जाकर सारा एक्टिंग चार्म दिखाना पड़ता था, कई बार तो एयर लाइंस वालों को डायलॉग्स भी सुनाने पड़ते थे. तो लास्ट मिनट पर उन्होंने मुझे एक सीट दे दी. भागा मैं फ्लाइट की तरफ तो मुझे एक सीट मिली जो पीछे की तरफ होती है जहां एयर हॉस्टेस भी बैठती हैं और एक दूसरा शख्स भी बैठता है.’

गुलशन ग्रोवर ने आगे कहा, ‘अब फ्लाइट… टाइम हो गया, चल ही नहीं रही, शुरू ही नहीं हो रही….मैं बार-बार घड़ी देख रहा. बाहर सीढ़ी के पास में आवाजें आ रही हैं, एयर हॉस्टेस कुछ कह रही है, ग्राउंड स्टाफ आ गया, भीड़ इकट्ठा हो गई. तो मैं उठकर गया और बोला क्या हो रहा है फ्लाइट क्यों नहीं चल रही. तो मुझसे कहा गया, सर रीजन आप हैं. तो मैं हैरान होकर पूछा क्या किया मैंने? तो उस एयर हॉस्टेस ने कहा कि मैं नौकरी छोड़ दूंगी लेकिन आपके साथ इस फ्लाइट में नहीं बैठूंगी. अब मुझे लगा कि मेरा काम इतना अच्छा है कि लोगों पर असर हो रहा या पर्नसल लेवल पर मेरा नुकसान हो रहा, मुझे कुछ समझ नहीं आया इसपर रिएक्शन क्या दूं.’

गुलशन ग्रोवर की फिल्में

1980 में फिल्म हम पांच से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले गुलशन ग्रोवर ने कई फिल्मों में बतौर विलेन अपनी खास पहचान बनाई. गुलशन ग्रोवर ने अब तक के करियर में ढेरों फिल्में की लेकिन उनकी हिट फिल्मों में ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘हेरा फेरी’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘गैंगस्टर’, ‘आग’, ‘शोला और शबनम’, ‘राम लखन’, ‘वीराना’, ‘जिस्म’, ‘राजा की आएगी बारात’, ‘टारजन’, ‘दिलजले’ जैसे नाम शामिल हैं.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।