UP: 18 जुलाई से होगा मतदाता पुनरीक्षण का काम, मार्च-अप्रैल 2026 में होंगे पंचायत चुनाव

मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान छुट्टियों में भी दफ्तर खुले रहेंगे. अधिसूचना के मुताबिक आयोग की वेबसाइट के जरिए वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकेगा.

Jul 12, 2025 - 06:26
 0
UP: 18 जुलाई से होगा मतदाता पुनरीक्षण का काम, मार्च-अप्रैल 2026 में होंगे पंचायत चुनाव
UP: 18 जुलाई से होगा मतदाता पुनरीक्षण का काम, मार्च-अप्रैल 2026 में होंगे पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव अगले साल 2026 में होने हैं. इसको लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक 18 जुलाई से मतदाता पुनरीक्षण का काम शुरू हो जाएगा. जिसके बाद अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक अगले साल मार्च-अप्रैल महीने तक पंचायत चुनाव हो सकते हैं.

यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने अगले साल की पहली तिमाही में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर 18 जुलाई से पहले चरण में वोटर लिस्ट के व्यापक पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) 14 अगस्त से घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और मतदाता बनाएंगे. निर्वाचन आयुक्त आरपी सिंह ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की.

मतदाता लिस्ट में शामिल होंगे नए वोटर

मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत के किसी हिस्से या पूरी ग्राम पंचायत के शहरी निकाय में शामिल होने की स्थिति में वहां की वोटर लिस्ट डिलीट करने से होगी. साथ ही बीएलओ और पर्यवेक्षकों को इस दौरान उनके काम करने के क्षेत्र का आवंटन भी किया जाएगा. वहीं 1 जनवरी, 2026 को 18 साल पूरा करने वाले युवा भी मतदाता लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकेंगे.

छुट्टियों में भी खुले रहेंगे ऑफिस

इस अभियान के दौरान छुट्टियों में भी ऑफिस खुले रहेंगे. किसी भी हालत में इस अभियान को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. अधिसूचना के मुताबिक आयोग की वेबसाइट https://sec.up.nic.in/OnlineVoters/ के जरिए वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकेगा. बीएलओ इन आवेदनों के आधार पर भी आवेदक के घर जाकर डॉक्यूमेंट्स की जांच करेंगे और उसके आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जाएगा.

कब क्या-क्या होगा?

  • बीएलओ को कार्यक्षेत्र का आवंटन – 18 जुलाई से 13 अगस्त
  • घर-घर सर्वे, नए वोटरों को जोड़ना – 14 अगस्त से 29 सितंबर
  • ऑनलाइन आवेदन की अवधि – 14 अगस्त से 22 सितंबर
  • ऑनलाइन आवेदनों की घर-घर जाकर जांच – 23 सितंबर से 29 सितंबर
  • वोटर लिस्ट की डिजिटल कॉपी करेंगे तैयार – 30 सितंबर से 24 नवंबर
  • बूथों की नंबरिंग और मैपिंग करना – 25 नवंबर से 04 दिसंबर
  • वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होगा – 5 दिसंबर
  • दावे और आपत्तियां हासिल करना – 6 से 12 दिसंबर
  • दावों और आपत्तियों का समाधान 13 से 19 दिसंबर
  • फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी – 15 जनवरी
सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार