MG Motor को Windsor PRO EV के लॉन्च के 1 दिन के अंदर मिली 8,000 से ज्यादा बुकिंग्स

कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लॉन्च के एक दिन के अंदर लगभग 8,000 बुकिंग्स मिली हैं। Windsor EV Pro का प्राइस लगभग 18,09,800 रुपये का है। इसका बैटरी ऐज ए सर्विस विकल्प के साथ प्राइस लगभग 13.09 लाख रुपये का होगा। हालांकि, इसके साथ 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर का बैटरी रेंटल चुकाना होगा। Windsor EV Pro में टैफिक जाम असिस्ट और एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे ADAS लेवल 2 फीचर्स दिए गए हैं।

May 11, 2025 - 05:56
 0
MG Motor को Windsor PRO EV के लॉन्च के 1 दिन के अंदर मिली 8,000 से ज्यादा बुकिंग्स
कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लॉन्च के एक दिन के अंदर लगभग 8,000 बुकिंग्स मिली हैं। Windsor EV Pro का प्राइस लगभग 18,09,800 रुपये का है। इसका बैटरी ऐज ए सर्विस विकल्प के साथ प्राइस लगभग 13.09 लाख रुपये का होगा। हालांकि, इसके साथ 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर का बैटरी रेंटल चुकाना होगा। Windsor EV Pro में टैफिक जाम असिस्ट और एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे ADAS लेवल 2 फीचर्स दिए गए हैं।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -