IPL 2025: पत्नी को गुस्सा दिलाने वाले को सबक सिखाने का मौका आ गया, सबसे बड़ी नाइंसाफी का हिसाब करेगा ये खिलाड़ी

राजस्थान और कोलकाता के बीच होने वाला मैच एक खिलाड़ी के लिए दोहरे इरादे वाला मुकाबला बन गया है. इस मैच में वो सिर्फ टीम को जीत दिलाने के ही इरादे से नहीं बल्कि पत्नी को गुस्सा दिलाने वाले को सबक सिखाने के मकसद से भी उतरेगा.

Mar 26, 2025 - 05:32
 0  11
IPL 2025: पत्नी को गुस्सा दिलाने वाले को सबक सिखाने का मौका आ गया, सबसे बड़ी नाइंसाफी का हिसाब करेगा ये खिलाड़ी
IPL 2025: पत्नी को गुस्सा दिलाने वाले को सबक सिखाने का मौका आ गया, सबसे बड़ी नाइंसाफी का हिसाब करेगा ये खिलाड़ी

IPL 2025 का छठा मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है. अपना-अपना पहला मैच हारने के बाद दोनों टीमों की नजर इस मुकाबले के जरिए अपनी पहली जीत दर्ज करने पर रहेगी. लेकिन, इसी मुकाबले में एक खिलाड़ी ऐसा भी होगा, जो गुवाहाटी के मैदान पर एक नहीं डबल इरादे के साथ उतरेगा. वो अपनी टीम के लिए खेलने, उसे जिताने तो उतरेगा ही. उसके अलावा पत्नी को गुस्सा दिलाने वाले को सबक सिखाने भी उतरेगा. उसका इरादा अपने साथ हुई सबसे बड़ी नाइंसाफी का बदला लेने का होगा. हम बात कर रहे हैं नीतीश राणा की, जिन्हें KKR ने पहले तो रिटेन नहीं किया फिर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदा भी नहीं. राणा जी अब उसी टीम के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के सिपाहसलार बनकर उतरेंगे तो अपना हिसाब चुकता करना चाहेंगे.

नीतीश राणा को 6 साल की वफा का KKR ने अच्छा सिला दिया

बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा साल 2018 से 2024 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का लगातार हिस्सा रहे. इस दौरान इस टीम के लिए उन्होंने 2199 रन भी बनाए. एक तरह से वो इस टीम के सीनियर प्लेयर बन चुके थे. और, लगने लगा था कि KKR मैनेजमेंट उन्हें खुद से अलग नहीं करना चाहेगी. दोनों के बीच अच्छा रिश्ता बन चुका है. यहां तक कि KKR ने जब IPL 2024 का खिताब जीता तो नीतीश राणा ने अपनी पत्नी के साथ उसका जोरदार जश्न मनाया था. दोनों पति-पत्नी KKRके झंडे में लिपटे दिखे थे.

हो गया करोड़ों का नुकसान

लेकिन. जब IPL 2025 का मेगा ऑक्शन का समय आया तो KKR फ्रेंचाइजी ने पहले तो नीतीश राणा को रिटेन नहीं किया. फिर ऑक्शन में उन्हें खरीदा भी नहीं. नतीजा ये हुआ कि नीतीश राणा को करोड़ों का नुकसान भी हुआ. KKR में जहां उन्हें 8 करोड़ रुपये मिल रहे थे. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें सिर्फ 4.20 करोड़ में खरीदा.

KKR ने किया इग्नोर तो पत्नी के गुस्से का दिखा जोर

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में KKR की ओर से नजरअंदाज किए जाने का सबसे ज्यादा असर नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह के चेहरे पर दिखा. वो गुस्से में आगबबूला हो गईं. अपने इस गुस्से का इजहार भी उन्होंने सोशल मीडिया पर किया और लिखा- सच्ची निष्ठा और ईमानदारी महंगी होती है, इसे कोई भी खरीद नहीं सकता है.

नीतीश ने भी KKR को किया अनफॉलो

सिर्फ पत्नी ही नहीं बल्कि नीतीश राणा ने भी ऑक्शन में केकेआर के लिए फैसले पर एक्शन लिया. उन्होंने तुरंत ही KKR को अनफॉलो कर दिया, जिससे साफ है कि धक्का तो उन्हें भी लगा है.

अब जब IPL 2025 में राजस्थान और कोलकाता की टीमें आमने-सामने हैं तो नीतीश राणा के सामने उस नाइंसाफी का हिसाब करने का अच्छा मौका है. देखना दिलचस्प रहेगा कि वो इसे कैसे भुनाते हैं?

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।