कोडागू हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़: जिंदा मिली मृत घोषित महिला, निर्दोष पति ने जेल में काटे दो साल

Woman declared dead found alive innocent husband spent two years in jail, कोडागू हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़: जिंदा मिली मृत घोषित महिला, निर्दोष पति ने जेल में काटे दो साल

Apr 4, 2025 - 19:00
 0
कोडागू हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़: जिंदा मिली मृत घोषित महिला, निर्दोष पति ने जेल में काटे दो साल

कोडागू हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़: जिंदा मिली मृत घोषित महिला, निर्दोष पति ने जेल में काटे दो साल

कर्नाटक के कोडागू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पांच साल पहले लापता हुई महिला मल्लिगे को पुलिस ने मृत मान लिया था। इस मामले में उसके पति सुरेश को हत्या के आरोप में दो साल जेल की सजा भी काटनी पड़ी, लेकिन अब यह पूरी कहानी उलट चुकी है। मल्लिगे को हाल ही में मदिकेरी के एक रेस्टोरेंट में जिंदा और स्वस्थ पाया गया है, जिससे यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

दरअसल, 2019 में एक महिला का जला हुआ शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे मल्लिगे मानते हुए केस दर्ज किया था। सुरेश पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा और वह दो साल तक जेल में रहा। अब जब मल्लिगे जिंदा मिली है, तो यह साफ हो गया है कि पुलिस ने शव की पहचान में गंभीर चूक की थी।

मामले की सच्चाई सामने आने के बाद सुरेश को निर्दोष घोषित कर दिया गया है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर बिना ठोस सबूतों के सुरेश को जेल क्यों भेजा गया? पुलिस ने शव की सही पहचान क्यों नहीं की? इन सवालों पर अब जांच शुरू हो चुकी है।

वहीं, यह भी रहस्य बना हुआ है कि मल्लिगे इन तीन वर्षों से कहां और क्यों गायब थी। पुलिस ने इस मामले की दोबारा जांच शुरू कर दी है। कोडागू के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

#Karnataka #Kodagu #Crime #Police #News

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,