पहलगाम हमले में संलिप्त आतंकी आदिल और अहसान के घर विस्फोट से उड़ाए

The houses of terrorists involved in the Pahalgam attack Adil and Ahsan were blown up, पहलगाम हमले में संलिप्त आतंकी आदिल और अहसान के घर विस्फोट से उड़ाए

Apr 26, 2025 - 06:18
 0
पहलगाम हमले में संलिप्त आतंकी आदिल और अहसान के घर विस्फोट से उड़ाए

पहलगाम हमले में संलिप्त आतंकी आदिल और अहसान के घर विस्फोट से उड़ाए

आतंकी हारिस का घर भी ढहाया, जैश आतंकी के घर की तलाशी में आइईडी धमाका, आदिल सात माह पहले पाकिस्तान से आतंक की ट्रेनिंग लेकर लौटा था कश्मीर पहलगाम में 200 घोड़े वाले पूछताछ के लिए हिरासत में लिए 25 ओवरग्राउंड वर्करों और पूर्व आतंकियों के घरों की तलाशी

पहलगाम नरसंहार के बाद अब सुरक्षाबल ने आतंक पर चौतरफा प्रहार शुरू कर दिया है। दक्षिण कश्मीर में अलग-अलग क्षेत्रों में आतंकियों के सफाए के लिए अभियान जारी है। अपनी तरह की पहली कार्रवाई में शुक्रवार को पहलगाम हमले में शामिल दोनों स्थानीय आतंकियों आदिल ठोकर उर्फ आदिल गुरी और अहसान अहमद शेख समेत लश्कर के तीन आतंकियों के मकान को विस्फोटकों से उड़ा दिया गया। तीसरा आतंकी हारिस नजीर भी सूचीबद्ध आतंकियों में शामिल है। एक अन्य घटनाक्रम में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आसिफ शेख का त्राल स्थित घर भी एक आइईडी विस्फोट में नष्ट हो गया और उस दौरान तलाशी लेने गया दल धमाके में बाल-बाल बच गया। वहीं, पहलगाम में 200 घोड़े वालों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।


पहलगाम हमले को अंजाम देने में अनंतनाग के बिजबिहाड़ा निवासी आतंकी आदिल ठोकर और पुलवामा के मुरन निवासी अहसान अहमद शेख समेत तीन पाकिस्तानी आतंकी शामिल बताए जा रहे हैं। पहली बार स्थानीय आतंकियों पर सीधी चोट करते हुए उनके आवास ध्वस्त किए गए हैं। शुक्रवार तड़के से लेकर देर शाम तक ऐसी कार्रवाई हुई। इसी तरह पुलवामा में ही लश्कर के एक और आतंकी हारिस नजीर के आवास को ध्वस्त किया गया। हारिस 24 जून, 2023 को आतंकी बना था और सूचीबद्ध आतंकियों की सी श्रेणी में है। सूत्रों ने बताया कि आदिल हुसैन ठोकर वर्ष 2018 में अमृतसर के अटारी बार्डर के रास्ते वैध वीजा पर पाकिस्तान गया था। उसके बाद उसका सुराग नहीं मिला।

समझा जाता है कि वह सात माह पहले ट्रेनिंग लेकर कुछ आतंकियों के साथ कश्मीर में घुसपैठ कर दाखिल हुआ था। वह दक्षिण कश्मीर में ही सक्रिय है। उसे व उसके साथियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान छेड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात गए सुरक्षाबलों के एक दल ने कथित तौर पर उसके स्वजन को मकान से बाहर जाने को कहा। इसके बाद उसके मकान को धमाके से गिरा दिया। हमले में शामिल पुलवामा निवासी लश्कर आतंकी अहसान अहमद शेख भी कुछ वर्ष पहले वीजा लेकर पाकिस्तान गया था और फिर लश्कर से जुड़ गया। दूसरी ओर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आसिफ शेख के त्राल के हीपोरा स्थित घर में तलाशी लेने गया पुलिस दल वहां रखी एक आइईडी के धमाके में बाल बाल बच गया, लेकिन मकान नष्ट हो गया। सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान का दायरा अनंतनाग व कुलगाम से आगे बढ़ते हुए शोपियां तक पहुंच गया है।

 
पैरा कमांडो के दस्ते भी उतारे गए पहलगाम नरसंहार में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने अभियान तेज कर दिया है। बैसरन (पहलगाम) के ऊपरी हिस्सों के अलावा आडू घाटी को त्राल से जोड़ने वाले पहाड़ी रास्तों और कोकरनाग के ऊपरी हिस्सों में सेना के पैरा कमांडो के अलग अलग दस्ते भी तलाशी अभियान के लिए उत्तारे गए हैं। क्षेत्र में ड्रोन को उड़ाया जा रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई की जा सके। वादी में अलग अलग जगहों से लगभग दो हजार लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया है। कुलगाम और शोपियां में 25 पूर्व आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों की तलाशी ली गई है। इसके अतिरिक्त 22 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की भी सूचना है। इनमें अधिकांश प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से आतंकवाद से जुड़े रह चुके हैं। 

आतंकियों को पीछे कर रही पाकिस्तानी सेना
जासं, राजौरीः कुछ माह से एक बार फिर सीमा पार लांचिंग पैड पर आतंकियों की गतिविधियां बढ़ने लगी थी और लगातार घुसपैठ की साजिशें हो रही थीं। इनमे से कई प्रयास सुरक्षाबल ने विफल कर दिए। सूत्रों के अनुसार अब भारतीय सेना की कार्रवाई की आशंका से घबराई पाकिस्तान सेना उन्हें बचाने में जुट गई है और आतंकियों को नियंत्रण रेखा से दूर ले जाया जा रहा है। फिलहाल उन्हें कहा ले जाया गया है, यह स्पष्ट नहीं है।

पहलगाम हमले में संलिप्त आतंकी आदिल हुसैन ठोकर का अनंतनाग जिले में स्थित घर विस्फोट से ढहाया गया। आदिल वर्ष 2018 में पाकिस्तान गया था

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं