पाकिस्तान ने स्वीकारा-हम तीस वर्षों से कर रहे आतंकवादी तैयार करने का गंदा काम

पाकिस्तान ने स्वीकारा-हम तीस वर्षों से कर रहे आतंकवादी तैयार करने का गंदा काम, Pakistan admitted We have been preparing for genocide for thirty years

Apr 26, 2025 - 06:10
 0
पाकिस्तान ने स्वीकारा-हम तीस वर्षों से कर रहे आतंकवादी तैयार करने का गंदा काम
आतंकवादी तैयार करने का गंदा काम

पाकिस्तान ने स्वीकारा-हम तीस वर्षों से कर रहे आतंकवादी तैयार करने का गंदा काम

अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के इशारा पर सब किया। यह हमारी गलती थी और इसका हमने भारी खामियाजा उठाया है। ख्वाजा आसिफ, रक्षा मंत्री, पाकिस्तान   पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आखिरकार पाकिस्तान की साजिशों का पिटारा खोलते हुए दुनिया के सामने यह कुबूल कर लिया कि उनका देश दशकों से आतंकवादी संगठनों की फंडिंग तो करता ही, वह उनकी स्थापना से लेकर उनके प्रशिक्षण और विस्तार तक उनका पूरा समर्थन भी करता है। अपनी इन कारगुजारियों का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए वह यह भी बोल गए कि आतंकी संगठनों के पोषण और प्रशिक्षण का 'गंदा काम' उन्होंने अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के इशारे पर ही किया है।


स्काई न्यूज के एंकर याल्दा हाकिम को दिए साक्षात्कार में रक्षा मंत्री आसिफ से पूछा गया कि पहलगाम के आतंकी हमले पर पाकिस्तान का क्या कहना है। क्या आप मानेंगे कि पाकिस्तान का आतंकी संगठनों की फंडिंग, प्रशिक्षण और समर्थन का लंबा इतिहास है? इसके जवाब में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पिछले तीन दशकों से यह गंदा काम हम अमेरिका के लिए करते आ रहे हैं। आप जानते हैं कि ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों के लिए यही सब किया है। यह हमारी गलती थी और इसका हमने भारी खामियाजा उठाया है। और इसीलिए आप यह बात हमसे कह पा रहे हैं। 

अगर हम सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध में शामिल नहीं हुए होते और 9/11 के बाद पाकिस्तान का ट्रैक रिकार्ड एकदम साफ रहा है। कहा कि इस क्षेत्र में जो भी हो रहा है, महाशक्तियों के लिए पाकिस्तान को दोष देना बहुत आसान है। लेकिन जब हम पिछली सदी के नौवें दशक में थे, तब सोवियत संघ के खिलाफ जीत दर्ज की और वाशिंगटन में खूब दावतें खाईं थीं। 

'दोनों देश परमाणु शक्ति, दुनिया को चिंतित होना चाहिए  

: पहलगाम मामले को लेकर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ विवाद दोनों देशों के बीच बड़ी जंग का रूप ले सकता है। भारत जो भी करेगा, पाकिस्तान उसका जवाब देगा। अगर चीजें गलत हुईं तो इस टकराव का असर खतरनाक हो सकता है। पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान नहीं, बल्कि भारत दोषी है। कहा कि दुनिया को चिंतित होना चाहिए क्योंकि दोनों ही देशों के पास परमाणु हथियार हैं। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देश बातचीत के जरिये इस मुद्दे को सुलझा लेंगे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट पर पूछे गए सवाल पर आसिफ ने कहा कि उन्होंने कभी इसका नाम भी नहीं सुना है। जब एंकर ने उन्हें याद दिलाया कि लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा है तो उन्होंने कहा-लश्कर अब पुराना हो चुका है। इसका अब अस्तित्व नहीं है।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं