शेयर बाजार में हुई उथल-पुथल एक घोटाला, जेपीसी से हो जांच: राहुल

मीडिया पर फिर भड़केः प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जब राहुल गांधी से एक मीडिया कर्मी ने सवाल किया कि अगर विपक्ष संसद की कार्यवाही में अवरोध डालेगा तो उससे देश का पैसा बर्बाद नहीं होगा

Jun 7, 2024 - 20:14
 0
शेयर बाजार में हुई उथल-पुथल एक घोटाला, जेपीसी से हो जांच: राहुल

शेयर बाजार में हुई उथल-पुथल एक घोटाला, जेपीसी से हो जांच: राहुल 

कांग्रेस नेता ने कहा, घोटाले में सीधे शामिल थे प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह
• फर्जी एक्जिट पोल से बढ़ा था शेयर बाजार, निवेशकों ने गंवाए 30 लाख करोड़ रुपये

• दावा किया कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को चुनाव नतीजों की मालूम थी असलियत

नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शेयर बाजार में हुई भारी उथल-पुथल का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया है कि चार जून को स्टाक मार्केट में जिस तरह से उतार- चढ़ाव हुआ, वह घोटाला है। पीएम नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह सीधे तौर पर इसमें शामिल हैं। यह दावा भी किया कि मोदी और शाह को चुनाव नतीजों की असलियत पता थी, लेकिन मीडिया चैनलों पर झूठे एक्जिट पोल के सहारे शेयर बाजार घोटाले को अंजाम दिया गया। बाजार के उथल-पुथल में आम निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब जाने का दावा करते हुए राहुल ने इसकी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग भी की।


कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में राहुल ने कहा, मोदी व शाह को पता था कि उन्हें 220 सीटें मिल रही हैं। इसके बावजूद उन्होंने निवेशकों को स्टाक मार्केट में निवेश के लिए प्रेरित किया। राहुल ने कहा, 'क्रोनोलाजी से साफ है कि यह शेयर बाजार का सबसे बड़ा घोटाला है। हमने नोट किया है कि पहली बार पीएम चुनाव के समय स्टाक मार्केट पर टिप्पणी करते हैं। 13 मई को शाह स्टाक मार्केट बढ़ेगा, यह कहते हुए लोगों से शेयर खरीदने को कहते हैं। मोदी 19 मई को टिप्पणी करते हैं कि शेयर मार्केट चार जून को रिकार्ड तोड़ेगा और 28 मई को इसे दोहराते हैं। एक जून को मीडिया झूठे एक्जिट पोल जारी करता है। तीन जून को स्टाक मार्केट में भारी उछाल आता है। हजारों करोड़ रुपये निवेश किए जाते हैं। चार जून को जब बाजार गिरता है तो आम निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब जाते हैं।' प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने शेयर बाजार में निवेश की सलाह क्यों दी 

मीडिया पर फिर भड़केः प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जब राहुल गांधी से एक मीडिया कर्मी ने सवाल किया कि अगर विपक्ष संसद की कार्यवाही में अवरोध डालेगा तो उससे देश का पैसा बर्बाद नहीं होगा? इस सवाल पर राहुल भड़क गए। उन्होंने कहा, 'आप भाजपा की टी-शर्ट पहन लीजिए।'

अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं कांग्रेस नेताः पीयूष 

कहा, पिछले तीन-चार दिनों में भारतीय निवेशकों ने की है कमाई
10 वर्षों में मार्केट कैप 67 से बढ़कर 415 लाख करोड़ रुपये हुआ

इस सप्ताह शेयर बाजार में हुए जबरदस्त उतार-चढ़ाव को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा घोटाला बताने के आरोप को भाजपा नेता पीयूष गोयल ने पूरी तरह से निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। उलटा इस दौरान घरेलू निवेशकों ने बाजार से कमाई की है। गोयल ने कहा, एक्जिट पोल के असर से जिस दिन बाजार चढ़ा, उस दिन विदेशी निवेशकों ने 6,800 करोड़ की खरीदारी की, जबकि घरेलू निवेशकों ने बिकवाली की। वहीं, चुनाव परिणाम वाले दिन जब बाजार गिर रहा था तो विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की। जाहिर है इस उतार-चढ़ाव से विदेशी निवेशकों को नुकसान हुआ, जबकि घरेलू निवेशकों ने कमाई की। पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में बाजार का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) 67 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 415 लाख करोड़ रुपये हो गया है। घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी
शेयर बाजार में 79 प्रतिशत से बढ़कर 84 प्रतिशत हो गई है, जबकि विदेशी निवेशकों की बात करें तो उनकी हिस्सेदारी 21 प्रतिशत से घटकर 16 प्रतिशत रह गई है। भाजपा नेता ने कहा कि घरेलू और खुदरा निवेशक म्युचुअल फंड से लेकर एसआइपी जैसे विभिन्न निवेश के जरिये किसी ने किसी रूप में बाजार से लाभ ही कमा रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल के आरोप पर नई दिल्ली में गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में जवाब देते पूर्व मंत्री पीयूष गोयल ।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com