फिर संदेशखाली पहुंची सीबीआइ की टीम, पीड़ितों का बयान किए दर्ज

संदेशखाली में ईडी पर हुए हमले के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर जांचकर्ताओं ने कई जानकारियां हासिल की हैं।

Apr 21, 2024 - 20:25
Apr 22, 2024 - 07:48
 0
फिर संदेशखाली पहुंची सीबीआइ की टीम, पीड़ितों का बयान किए दर्ज

फिर संदेशखाली पहुंची सीबीआइ की टीम, पीड़ितों का बयान किए दर्ज

एक टीम थाने भी गई और दूसरे ने सुंदरीखाली में जुटाई जानकारी

 कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर संदेशखाली कांड की जांच में जुटी सीबीआइ शनिवार को एक बार फिर तृणमूल के पूर्व बाहुबली नेता शाहजहां शेख के गढ़ में पहुंची। सीबीआइ की दो टीमें शनिवार को दो दिशाओं में गईं। एक टीम थाने पहुंची तो दूसरी सुंदरीखाली इलाके में गई। वहां कुछ पीड़ितों का बयान दर्ज किया गया है।


सुबह सीबीआइ अधिकारियों को संदेशखाली जाते वक्त धमाखाली में देखा गया। एक सूत्र के मुताबिक, सीबीआइ टीम थाने में घटनाओं से जुड़ी जानकारी एकत्र करने पहुंची थी। हाई कोर्ट के आदेश पर संदेशखाली कांड की जांच की कमान सीबीआइ के हाथ में आने के बाद से केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी कई बार स्थानीय थाने गए हैं। संदेशखाली में ईडी पर हुए हमले के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर जांचकर्ताओं ने कई जानकारियां हासिल की हैं।

एक सूत्र के मुताबिक इस बार जमीन कब्जाने से जुड़ीं शिकायतों की जांच की जा रही है। पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में सीबीआइ ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर, 2018 से 2024 तक संदेशखाली और नैजोत थाना क्षेत्र में महिला उत्पीड़न, जमीन पर कब्जा, स्थानीय निवासियों पर उत्पीड़न की जो भी शिकायतें दर्ज की गईं, उनमें शाहजहां शेख के अलावा शिबू हाजरा और अन्य के नाम शामिल हैं। इनमें से अधिकतर सत्ताधारी दल से जुड़े थे या अब भी हैं।

Amit Chauhan Ex-VICE PRISEDENT JAMIA UNIVERSITY, NEW DELHI (ABVP) Ex- Executive member Delhi PRANT (ABVP)