चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की होगी जांच

Registration of pilgrims coming for Chardham Yatra will be checked, चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की होगी जांच

Apr 26, 2025 - 06:33
 0

चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की होगी जांच

देहरादून जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया है। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की सख्ती से जांच होगी। इस बार पर्यटन विभाग के साथ-साथ चारधाम ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी पंजीकरण की जांच कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन मित्र एप भी तैयार किया जा रहा है। जल्द ही यह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर डाउनलोड की जाएगी।


चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी राज्यों के कई लोग फर्जी पंजीकरण से यात्रा पर आते हैं।  बीते वर्षों में कई व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। पिछले वर्षों तक पंजीकरण की जांच केवल पर्यटन विभाग ही करता था। कई बार चेकिंग गहनता से नहीं हो पाती थी। इस वर्ष तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक खास एप की मदद ली जाएगी। पहले चरण में यह एप नारसन बार्डर से लेकर चारों धामों में ड्यूटी पर तैनात 110 पुलिसकर्मियों के मोबाइल में डाउनलोड की जाएगी। चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी जगह-जगह तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की जांच करेंगे।


ऐसे काम करेगा एप चेकिंग प्वाइंट पर तैनात जिन पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर यह एप डाउनलोड होगा उन्हें आइडी व पासवर्ड दिया जाएगा। वह पंजीकरण का क्यूआर कोड व यूनिक आइडी एप में डालेंगे। इसमें आसानी से पता चल जाएगा कि तीर्थयात्री ने कौन से धाम के लिए पंजीकरण कराया है और वह किस धाम में किस तिथि को दर्शन करेगा।


धर्मशाला व गेस्ट हाउस में जाकर भी होगा पंजीकरण हरिद्वार व ऋषिकेश से तीर्थयात्री पंजीकरण के बाद ही चारधाम यात्रा पर निकलें, इसके लिए इस बार पर्यटन विभाग जिन धर्मशाला व गेस्ट हाउस में तीर्थयात्री ठहरे होंगे, वहां स्वयं जाकर पंजीकरण करेंगे।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं