मप्र में छात्राओं से दुष्कर्म मामले में नई परतें खुलीं

New layers have been revealed in the case of rape of girl students in Madhya Pradesh , मप्र में छात्राओं से दुष्कर्म मामले में नई परतें खुलीं, आरोपित शाहरुख युवती Madhya Pradesh, mp news Madhya Pradesh news, न्यूज, देश के समाचार, भारतीय न्यूज, भारत के समाचार, bharatiya news,

Apr 26, 2025 - 06:30
 0

मप्र में छात्राओं से दुष्कर्म मामले में नई परतें खुलीं

भोपालः भोपाल में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू युवतियों को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में नई-नई परतें खुलने लगी हैं। अब तक छह छात्राएं सामने आई हैं, जिन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शहर के पांच थानों में एफआइआर दर्ज की गई हैं, जिसमें 12 नामजद आरोपितों में आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच एसआइटी ने शुरू कर दी है।
पीड़ित छात्राओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें पहले प्रेमजाल में फंसाया गया। 

वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की गई और दोस्तों के पास जाने का दबाव बनाया गया। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से मिली जानकारी के बाद जब पांच अन्य पीड़िताओं से संपर्क किया, तो वह बदनामी के डर से सामने आने को तैयार नहीं हुईं। एक पीड़िता ने बताया है कि शहर के बैरागढ़ क्षेत्र के शाहरुख ने प्रेमजाल में फंसाकर उससे दुष्कर्म किया था। इसके बाद उसने पीड़िता पर अपनी नाबालिग सहेली से उसके दोस्त अयान का रिश्ता बनवाने का दबाव बनाया। अयान और नाबालिग के बीच रिश्ता बना तो उसने उसका वीडियो बना लिया।

 इस वीडियो को बहुप्रसारित करने की धमकी देकर वह अपने अपने दूसरे दोस्त अरबाज शेख के पास जाने का दबाव बनाने लगा। इस दौरान अरबाज ने भी दुष्कर्म किया। आरोपित शाहरुख युवती को जोया नामक एक महिला के किराये के कमरे पर ले जाता था। जोया व उसका पति फैजान व जावेद नामक एक अन्य व्यक्ति उसका साथ देते थे। पुलिस का मानना है कि ये मामला केवल व्यक्तिगत शोषण का नहीं है, बल्कि एक संगठित और सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं