रामपुर में छात्राओं से युवक ने बस में की अश्लीलता, विरोध पर नीचे खींचा

रामपुर में छात्राओं से युवक ने बस में की अश्लीलता, विरोध पर नीचे खींचा, Rampur young man used obscenity with girl students bus pulled down protest,

रामपुर में छात्राओं से युवक ने बस में की अश्लीलता, विरोध पर नीचे खींचा

 

कालेज से लौट रहीं छात्राओं की मदद करने वाले को आरोपित निजाम ने अपने साथियों को बुलाकर पीटा

छात्राओं को भी नीचे उतारकर जंगल ले जाने की कोशिश, मजदूरों के आ जाने पर भागे

कानून व्यवस्था से बेखौफ युवकों ने उत्तराखंड के काशीपुर से नर्सिंग की पढ़ाई कर लौट रही छात्राओं से बस में अश्लीलता की। छात्र अभिषेक ने छात्राओं को बचाने का प्रयास किया, तो आरोपित निजाम ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। रास्ते में बस को रुकवाकर छात्राओं को जबरन नीचे उतार लिया और जंगल की ओर ले जाने लगे। वहां भी मददगार छात्र को पीटा गया। इस बीच मजदूरों के आने पर आरोपित भाग गए। घटना को लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने दो घरों में दबिश दी है।

रामपुर जिले के दर्जनों छात्र-छात्राएं काशीपुर स्थित नर्सिंग कालेज में पढ़ते हैं। आरोप है कि मंगलवार दोपहर कालेज से लौटते वक्त रास्ते में सहपाठी निजाम ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की। यह देख दूसरी छात्रा ने विरोध किया तो आरोपित ने गालियां दीं। छात्र अभिषेक ने छात्राओं का साथ देकर निजाम की करतूत का विरोध किया और वह अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पीटने लगा। इस बीच निजाम ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। वहां बस को भी जबरन रुकवा लिया और छात्राओं को जबरन खींचकर नीचे उतार लिया। स्थिति यह थी कि छात्राएं बचने के लिए गुहार लगा रही थीं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। इसके बाद अभिषेक को भी उतारकर पीटा गया। इस बीच जंगल की ओर से कुछ मजदूरों के आने पर आरोपित भाग गए।

घटना की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। वह छात्र- छात्राओं को लेकर चौकी आ गए। चौकी पर छात्राओं के स्वजन भी आ गए। वहां छात्राओं ने पुलिस को बताया कि निजाम कई दिन से अश्लील कमेंट कर रहा था। मंगलवार को भी उसने कमेंट किए। मना करने पर उसने अभद्रता की। एक छात्रा की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। इसके बाद छात्राएं स्वजन संग घर चली गईं। थानाप्रभारी टांडा ओंकार सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। तहरीर मिली है।