दंगे भड़काने को प्रबीर को चीन से भेजा था धन

पुलिस का आरोप है कि नवलखा न्यूजक्लिक के शेयरधारक रहे हैं और संरक्षित गवाहों की गवाही में उनकी भूमिका प्रतिबंधित नक्सली संगठन को हथियारों एवं गोला-बारूद की आपूर्ति या वित्त आपूर्ति

May 3, 2024 - 21:10
May 3, 2024 - 21:11
 0  7
दंगे भड़काने को प्रबीर को चीन से भेजा था धन
प्रबीर

दंगे भड़काने को प्रबीर को चीन से भेजा था धन

पुलिस ने न्यूजक्लिक प्रकरण के आरोपित प्रबीर पुरकायस्थ पर लगाए गंभीर आरोप, कहा, किसान आंदोलन के लिए आया था पैसा, नवलखा की भूमिका की हो रही जांच

न्यूजक्लिक प्रकरण में न्यायिक हिरासत में चल रहे न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ पर दिल्ली पुलिस ने गंभीर आरोप लगाया है। पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल आरोपपत्र में पुलिस ने कहा है कि वर्ष 2020 के दिल्ली दंगों एवं किसान आंदोलन को भड़काने से लेकर कोरोना महामारी के दौरान दुष्प्रचार अभियान चलाने के लिए चीन से पुरकायस्थ के जरिये भारत में फंडिंग की गई थी।


पुलिस ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर के समक्ष दायर आरोपपत्र में कहा है कि इस मामले में एक अन्य कार्यकर्ता गौतम नवलखा की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस का आरोप है कि नवलखा न्यूजक्लिक के शेयरधारक रहे हैं और संरक्षित गवाहों की गवाही में उनकी भूमिका प्रतिबंधित नक्सली संगठन को हथियारों एवं गोला-बारूद की आपूर्ति या वित्त आपूर्ति के माध्यमों में से एक रूप में सामने आ रही है। आरोपपत्र में न्यूजक्लिक के मानव संसाधन (एचआर) प्रमुख और आरोपित से सरकारी गवाह बने अमित चक्रवर्ती के बयान का हवाला दिया गया है। इसमें दावा किया गया है कि सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के कई कर्मचारियों को पुरकायस्थ वेतन देते थे,

क्योंकि तीस्ता का एफसीआरए कुछ मुकदमेबाजी के कारण बंद हो गया था। अमित चक्रवर्ती ने बयान में कहा गया है कि तीस्ता को इस निर्देश के साथ वित्त पोषित किया गया था कि वह अपने एनजीओ सबरंग, अपने पति और अन्य के माध्यम से समाज में सांप्रदायिक एजेंडा और वैमनस्य फैलाने के लिए पैसा खर्च करेंगी। उनके पति, बेटी, बेटे और अन्य स्टाफ सदस्यों को भुगतान किया गया था। बयान में दावा किया गया है कि पुरकायस्थ को श्रीलंका मूल के अमेरिकी नागरिक नेविल राय सिंघम के स्वामित्व वाली विभिन्न कंपनियों से अवैध धन प्राप्त होता था।



सिंघम से प्राप्त धन में से पुरकायस्थ ने एक व्यक्ति को 36 लाख रुपये दिए और इसे वर्ष 2020 के दिल्ली दंगों को भड़काने के लिए शरजील इमाम को देने का निर्देश दिया गया था। आरोपपत्र में कहा गया कि कोरोना महामारी में सिंघम ने पुरकायस्थ को एक अभियान शुरू करने का निर्देश दिया ताकि लोग भारतीय वैक्सीन लेने से बचें।, सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ेगा और गृह युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है। अदालत ने आरोपपत्र पर गत मंगलवार को संज्ञान लिया था और आरोप तय करने के लिए 31 मई को सूचीबद्ध किया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com