"400 पार" की ओर "अंगद कदम"

जीत की इस गारंटी के पीछे वोटों का एक गणित है. 23 सोशल मीडिया क्रिएटर्स के जरिए पीएम मोदी ने देश के बड़े वोट बैंक को साधने का प्रयास किया।

Apr 11, 2024 - 23:37
Apr 12, 2024 - 09:34
 0
"400 पार" की ओर "अंगद कदम"

लोकसभा चुनाव का आगाज़ होने के बाद सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। चुनावी प्रचार में राजनीतिक दल जोरों शोरों से प्रचार अभियान में जुट गए है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी अपना नारा ''अबकी बार 400 पार'' सफल करने के लिए जी जान से लगे हुए है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक ही दिन में 3-3 रैलियों को संबोधित कर रहे है। आपको बता दें कि PM मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। और इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी 2 अप्रैल को रुद्रपुर में जनसभा कर चुके हैं। 10 दिन के अंदर पीएम मोदी का ये उत्तराखंड में दूसरा दौरा है... प्रधानमंत्री मोदी की इन रैलियों से साफ तौर पर स्थित स्पष्ट है कि, मोदी जी एक तीर से तीन निशाने साधने में लगे हुए है। वो ऐसे की ऋषिकेश की रैली से तीन सीटों पर असर पड़ सकता है। पीएम की रैली का हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी लोकसभा सीट पर असर देखा जा सकता है...यहीं नहीं बीजेपी की तैयारियां खास तौर पर उत्तराखंड को लेकर तेजी से चल रही है।

बात करें अगर बीजेपी अध्यक्ष जेपी की तो नड्डा ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित किया था और हरिद्वार में मेगा रोड शो कर बीजेपी प्रत्य़ाशी के पक्ष में वोट की अपील भी कि थी। 12 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड का दौरा कर तीन रैलियों को संबोधित करेंगे... और 13 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी हल्द्वानी में रैली करेंगे। लगातार BJP के स्टार प्रचारकों की ये ताबड़तोड़ जनसभाएं 400 पार को सफल बनाने की रणनीति जाहिर करती है। अब देखना ये होगा कि क्या प्रधानमंत्री का 400 पार का नारा सफल करने में देश की जनता उनका कितना साथ देती है... तो कुल मिलाकर अब देखना होगा कि "400 पार का नारा... जनता का सहारा" को कितना असर पड़ेगा...

युट्यूब क्रिएटर्स से चुनाव प्रचार की बड़ी शुरुआत

‌आप सोचेंगे कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्या किया था। तो आपको ध्यान होगा की, 8 मार्च को भारत मंडपम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 20 अलग-अलग कैटेगरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की 23 जाने-माने क्रिएटर्स को सम्मानित किया था। इनमें तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स भी शामिल हैं. दरअसल ये वो 23 क्रिएटर्स हैं, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर कुल मिलाकर 15 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर और सब्सक्राइबर्स हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हीं क्रिएटर्स से जुड़कर 15 करोड़ वोटर्स तक पहुंचने की कोशिश की। हालांकि उस समय लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ था। इस दौरान बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अभी से 15 करोड़ से ज्यादा वोट लगभग पक्के कर लिए हैं। PM मोदी इस बार के लोकसभा चुनाव में 400 प्लस सीट जीतने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने इस तरह से 8 मार्च को 23 क्रिएटर्स को अवॉर्ड से नवाजा। उससे 400 प्लस का अंकगणित सटीक बैठता दिखाई पड़ता है। 

किसे मिला कौन सा अवार्ड:

‌जया किशोरी बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज अवॉर्ड.

‌ मैथिली ठाकुर कल्चरल एंबेस्डर ऑफ द ईयर अवॉर्ड.

‌रणवीर अल्लाहबादिया डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड.

‌काम्या जानी फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर अवॉर्ड.

‌ड्रयू हिक्स बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड.

‌RJ रौनक मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर अवॉर्ड.

‌अंकित बैयानपुरिया बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर अवॉर्ड.

ये वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथों से नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स दिए. इन अवॉर्ड्स को देने की टाइमिंग अहम है. कुछ दिन बाद लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसलिए प्रधानमंत्री ने अवॉर्ड्स के जरिए सीधा संदेश भी दिया है.

**********************************************

जानें किसके कितने फॉलोअर्स:

‌कथा वाचिका जया किशोरी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 2 करोड़ 32 लाख फॉलोअर्स हैं. जन गायिका मैथिली ठाकुर के 2 करोड़ 31 लाख फॉलोअर्स हैं.

‌हेल्थ एंड फिटनेस के वीडियो बनाने वाले अंकित बैयानपुरिया के एक करोड़ 16 लाख फॉलोअर्स हैं.

‌मशहूर पॉडकास्ट शो बीयर बाइसेप्स के रणवीर अल्लाहबादिया के 1 करोड़ 10 लाख फॉलोअर्स हैं.

‌टूर और ट्रेवल के वीडियो बनाने वालीं काम्या जानी के 81 लाख फॉलोअर्स हैं.

‌बउआ के नाम से मशहूर जानेमाने रेडियो जॉकी रौनक के 88 लाख फॉलोअर्स हैं.

जीत की इस गारंटी के पीछे वोटों का एक गणित है. 23 सोशल मीडिया क्रिएटर्स के जरिए पीएम मोदी देश के बड़े वोट बैंक को साध रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Abhishek Chauhan भारतीय न्यूज़ का सदस्य हूँ। एक युवा होने के नाते देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लिए पत्रकारिता में उतरा हूं। आशा है की आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिससे मैं देश में समाज के लिए कुछ कर सकूं। सादर प्रणाम।