बजरंगी भाईजान: भगवान के नाम पर बनी ब्लॉकबस्टर, सलमान-कबीर खान की फिल्म ने कूटे 922 करोड़

साल 2015 में रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने 922 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया। जानिए कैसे अल्लू अर्जुन और ऋतिक रोशन ने ठुकराई ये फिल्म, और क्यों बनी ये आस्था और भाईचारे की मिसाल। भगवान के नाम पर बनी ब्लॉकबस्टर: मुस्लिम डायरेक्टर-हीरो, हिंदू हीरोइन, और 922 करोड़ की धमाकेदार कमाई

Aug 20, 2025 - 14:45
Aug 20, 2025 - 14:48
 0
बजरंगी भाईजान: भगवान के नाम पर बनी ब्लॉकबस्टर, सलमान-कबीर खान की फिल्म ने कूटे 922 करोड़
बजरंगी भाईजान: भगवान के नाम पर बनी ब्लॉकबस्टर, सलमान-कबीर खान की फिल्म ने कूटे 922 करोड़

भगवान के नाम पर बनी ब्लॉकबस्टर: मुस्लिम डायरेक्टर-हीरो, हिंदू हीरोइन, और 922 करोड़ की धमाकेदार कमाई

बॉलीवुड की गलियों में कई बार ऐसे किस्से बनते हैं जो इतिहास का हिस्सा बन जाते हैं। साल 2015 में एक ऐसी ही फिल्म आई जिसने न सिर्फ दर्शकों के दिल जीते बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़े। फिल्म का नाम था – “बजरंगी भाईजान”


फिल्म में आस्था और भाईचारे की मिसाल

फिल्म का नाम सीधे भगवान बजरंगबली से जुड़ा था। कहानी में सलमान खान ने एक हनुमान भक्त का किरदार निभाया था, जो एक खोई हुई छोटी बच्ची को उसके परिवार से मिलाने पाकिस्तान तक पहुंच जाता है।
यह फिल्म दर्शकों के दिलों में मानवता और भाईचारे की मिसाल बन गई।


डायरेक्टर और हीरो मुस्लिम, हीरोइन हिंदू

  • फिल्म को डायरेक्ट किया था कबीर खान ने, जो मुस्लिम हैं।

  • इसमें लीड रोल निभाया था सलमान खान ने, जो मुस्लिम हैं।

  • वहीं, फिल्म की हीरोइन थीं करीना कपूर, जो हिंदू हैं और असल जिंदगी में उन्होंने मुस्लिम एक्टर सैफ अली खान से शादी की है।

यानी इस फिल्म में धर्मों का एक अद्भुत संगम था और यही इसका असली संदेश भी था।


अल्लू अर्जुन ने किया रिजेक्ट

दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के लिए सबसे पहले डायरेक्टर कबीर खान ने अल्लू अर्जुन को अप्रोच किया था।
लेकिन उस समय वे कई प्रोजेक्ट्स में बिजी थे और डेट्स नहीं दे पाए। नतीजतन, यह रोल सलमान खान की झोली में चला गया। और फिर “भाईजान” ने इस किरदार को यादगार बना दिया।


राकेश रोशन और ऋतिक रोशन भी थे पहली पसंद

कम लोग जानते हैं कि शुरुआत में इस फिल्म को राकेश रोशन डायरेक्ट करने वाले थे और ऋतिक रोशन को बजरंगी का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन को-प्रोडक्शन को लेकर मनमुटाव हुआ और यह प्रोजेक्ट हाथ से निकल गया।

इसी तरह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार पहले इमरान हाशमी को ऑफर किया गया था, मगर उन्होंने इसे छोटा रोल मानकर ठुकरा दिया।


बॉक्स ऑफिस पर धमाका

सिर्फ 90 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

  • इंडिया ग्रॉस कलेक्शन: 432 करोड़ रुपये

  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 922 करोड़ रुपये

यह 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही।


“बजरंगी भाईजान” केवल एक फिल्म नहीं थी, बल्कि यह धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत का संदेश देने वाली कहानी थी।
मुस्लिम डायरेक्टर और हीरो, हिंदू हीरोइन, और भगवान के नाम पर बनी इस फिल्म ने दिखा दिया कि सिनेमा की असली ताकत प्यार और भाईचारे को बढ़ावा देना है।

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,