अब नरेन्द्र मोदी' तमिल', 'बांग्ला' और ' पंजाबी' भी देंगे : मोदी का भाषण

गुजरात से आकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी को अपना चुनावी केंद्र बना चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के हर राज्य से अपना भावनात्मक जुड़ाव मजबूत करने का प्रयास हमेशा करते दिखाई देते हैं।

Mar 6, 2024 - 22:36
Mar 6, 2024 - 23:34
 0
अब नरेन्द्र मोदी' तमिल', 'बांग्ला' और ' पंजाबी' भी देंगे : मोदी का भाषण

नाम के साथ तमिल, बांग्ला, पंजाबी आदि लिखकर राज्यों के लिए बनाए अलग एक्स हैंडल, पूरे देश को परिवार बताने वाले प्रधानमंत्री का चुनौती वाले राज्यों में भावनात्मक संदेश

एआइ के माध्यम से होगा भाषणों का ट्रांसलेशन

भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने बताया कि इन आद एक्स हैडल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण आद भाषाओं में ट्रांसलेट होंगे। उनके भाषणों की यह हबिग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से होगी। उनका दावा है कि इस तरह का प्रयोग करने वाली भाजपा विश्व की पहली पार्टी है।  

गुजरात से आकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी को अपना चुनावी केंद्र बना चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के हर राज्य से अपना भावनात्मक जुड़ाव मजबूत करने का प्रयास हमेशा करते दिखाई देते हैं। 140 करोड़ देशवासियों को 'मेरे परिवारजन' कहकर संबोधित करने वाले पीएम मोदी की नजर फिलहाल चुनौती वाले प्रमुख राज्यों पर है। यह उनका लोकल कनेक्ट का ही दांव माना जा सकता है कि तमिलनाडू, बंगाल, पंजाब, ओडिशा आदि राज्यों के आमजन को संदेश देने के लिए उन्होंने अपने नाम से स्थानीय भाव जोड़ते हुए अपने नाम के साथ मिल, बांग्ला, ओडिया, कन्नड, पंजाबी, तेलुगु, मराठी और मलयालम लिखते हुए अलग अलग आठ एक्स हँडल बनाए हैं।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण | NarendraModi.in पर लाइव इवेंट,  लेटेस्ट स्पीच वीडियो

एआइ की मदद से उनके भाषण संबंधित भाषा में ही सुने जा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी तकनीक का इस्तेमाल जानते हैं। 2014 में उन्होंने उडी संबोधन शुरू किया था, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर उनके भाषण टीवी पर कुछ इस तरह दिखाए जाते थे जैसे वे सामने खड़े होकर बोल रहे हों। अब नया प्रयोग दिखाई दिया है। अभी हाल ही में उन्होंने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अलग-अलग वैरिफाड अकाउंड बनाए हैं।

'नरेन्द्र मोदी तमिल', 'नरेन्द्र मोदी बांग्ला', 'नरेन्द्र मोदी ओडिया', 'नरेन्द्र मोदी पंजाबी', 'नरेन्द्र मोदी कन्नड', 'नरेन्द्र मोदी तेलुगु', 'नरेन्द्र मोदी मराठी' और 'नरेन्द्र मोदी मलयालम' नाम रखा है। इन एक्स हँडलों पर उन राज्यों से संबंधित प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों व संबोधनों को अपलोड किया गया है। इन राज्यों के लिए पीएम के प्रयोग के भी राजनीतिक निहितार्थ हैं। दरअसल, यह विपक्षी दलों के मजबूत गढ़ हैं, जिन पर भाजपा की नजर है। पार्टी कहां लगातार मेहनत भी कर रही है। दरअसल, तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं। 2019 के आम चुनाव में भाजपा प्रचंड मोदी लहर के बावजूद इनमें से कोई सीट नहीं जीत पाई थी। फिर दक्षिण के इस राज्य से भावनात्मक-सांस्कृतिक रिश्तों में नया मर्म भरने के लिए ही प्रधानमंत्री ने काशी तमिल संगमम कार्यक्रम शुरू किया। इस राज्य से जुड़े सांस्कृतिक आध्यात्मिक प्रतीक सैगोल को नई संसद में स्थापित कराया। 

कई दौरे दक्षिण के राज्यों में किए। इसी तरह बंगाल को लेकर भी पीएम और पार्टी लगातार प्रयासरत है। बंगाल की एक-एक घटना को मजबूती से उठाया जाता है। संदेशखाली की ताजा घटना के बाद हाल ही में प्रधानमंत्री बंगाल गए और जनसभा की। वहां भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव में 42 में से 18 सीटें जीत पाई थी। इस बार भाजपा 370 से अधिक सीटों का लक्ष्य पूरा करने के लिए बंगाल में भी बढ़त चाहती है। ओडिशा की कुल 21 में से भाजपा आठ जीत सकी। केरल की 20 सीटों पर भाजपा का खाता तक नहीं खुला और 13 सीटों वाले पंजाब में चुनौतियां हैं 

उल्लेखनीय है कि हाल में राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर परिवार को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। इसके बाद से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से 'मोदी का परिवार' अपने नाम के साथ लिखकर अभियान छेड़ दिया गया है। माना जा रहा है कि इस चुनाव में परिवारवाद पर भाजपा अभी और मुखर होगी और इसे प्रमुख चुनावी मुद्दों के रूप में उछालने का प्रयास करेंगी। पीएम मोदी इस प्रयोग से यह संदेश देने की कोशिश करेंगे कि उनके लिए सारा देश ही परिवार है। इन माषाओं का कई राज्यों में प्रभाव: प्रधानमंत्री मोदी ने जिन भाषाओं में अपने एक्स हँडल बनाए हैं, उनका कई राज्यों में प्रभाव है। मसलन, आंध्र में तेलुगु और तमिल दोनों भाषा बोलने वाले नागरिक हैं। बांग्ला भाषी बंगाल के साथ असम व पूर्वोत्तर के कुछ अन्य राज्यों में भी हैं। ओडिया भाषा बोलने वाले ओडिशा के साथ छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|