नवधा फिल्मोत्सव: भारतीय संस्कृति में गोधन के महत्व को समर्पित
नवधा फिल्मोत्सव पोस्टर का हुआ अनावरण
22 जुलाई, सोमवार को नोएडा स्थित प्रेरणा भवन में नवधा फिल्मोत्सव के पोस्टर का अनावरण किया गया। इस महोत्सव का आयोजन विश्व संवाद केंद्र और दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, मथुरा द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। फिल्मोत्सव का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था में गोधन के महत्व को प्रदर्शित करना है।
गाय की महिमा को समर्पित होगा नवधा फिल्मोत्सव, पोस्टर रिलीज
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रचारक श्रीमान महेन्द्र ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय आत्मनिर्भरता और मानवीय आदर्शों का आधार है। वैदिक काल से लेकर आज तक भारतीय लोकजीवन का गौ सेवा और संरक्षण से सीधा संबंध रहा है। कई वैज्ञानिक शोधों ने भी सिद्ध किया है कि गाय का व्यापक आर्थिक और पर्यावरणीय महत्व है। प्राचीन काल से ही गौ माता को उर्वरता और समृद्धि का प्रतीक माना गया है। उन्होंने यह भी बताया कि दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, मथुरा द्वारा पंचगव्य चिकित्सा, गौ उत्पाद निर्माण और प्राकृतिक खेती में गाय के योगदान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
नवधा फिल्मोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम विजेता को 51 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस महोत्सव के माध्यम से गाय के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके अलावा नवधा फिल्मोत्सव पोस्टर अनावरण कार्यक्रम में श्रीमान सुशील, नोएडा विभाग के विभाग संघचालक, श्रीमान मधुसूदन दादू, अध्यक्ष, प्रेरणा जन सेवा न्यास और श्रीमान कृपाशंकर, प्रचार प्रमुख, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड, मेरठ प्रांत के प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र जी बृज प्रांत के प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार जी श्रीमान रवि श्रीवास्तव, श्रीमती मोनिका चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन से यह स्पष्ट है कि भारतीय समाज में गाय का महत्व अभी भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि प्राचीन काल में था।