यूपी का बजट, क्या कुछ खास

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार 7,36,437 करोड़ रुपये है। जिसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं।

Feb 6, 2024 - 00:54
Mar 18, 2024 - 11:28
 0  30
यूपी का बजट, क्या कुछ खास

क्या कुछ खास है यूपी के बजट में

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सोमवार को बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार 7,36,437 करोड़ रुपये है। जिसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं। 

युवाओं को क्या मिला

1.79 लाख युवाओं को एमएसएमई सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत रोजगार दिया गया।

1.92 लाख युवाओं को एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत रोजगार दिया गया।

4.08 लाख को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के जरिए रोजगार दिया गया।

12.15 लाख युवाओं को कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित किया गया। इनमें से 4.13 लाख युवाओं को जॉब मिली।

25 हजार रोजगार एकेटीयू से संबद्ध 700 से ज्यादा संस्थानों के छात्रों मिले।

1854.88 लाख का लोन देकर 7418 लोगों को रोजगार दिया गया।********************************************************

किसान और कृषि क्षेत्र में क्या मिला

831 करोड़ से 10 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति की गई।

2.62 करोड़ किसानों। के बैंक अकाउंट में 63000 करोड़ की राशि डीबीटी से भेजी गई।

1020 करोड़ मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लिए दिए गए।

65 करोड़ ग्राउंड वॉटर रीचार्जिंग एवं चेकडैम निर्माण के लिए दिए गए।

46.69 लाख किसानों के लिए यूपी में 31 सिंचाई प्रोजेक्ट पूरे पूरे किए गए हैं। 22.75 लाख 75 हजार हेक्टेयर से ज्यादा एरिया में सिंचाई हुई।

गांव-ग्रामीण को क्या मिला

1100 करोड़ नहर और सरकारी नलकूप से किसानों को मुफ्त पानी देने के लिए दिए गए।

1530 करोड़ नदी में कटाव रोकने के लिए दिए गए।

60 से ज्यादा उम्र के किसानों को 3 हजार रुपए हर महीने पेंशन।

37 लाख किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए।

22,000 करोड़ जल जीवन मिशन के लिए दिए है।

1000 करोड़ कृषक दुर्घटना योजना के लिए दिए।

********************************************************

महिलाओं को क्या मिला

31.28 लाख निराश्रित महिलाओं को फायदा देते हुए पेंशन 500 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार की गई है।

7377 करोड़ वृद्धावस्था पेंशन के लिए प्रस्तावित किया गया है।

200 करोड़ से 17.82 बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत फायदा दिया जा रहा है।

600 करोड़ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों के विवाह के लिए दिए गए हैं।

********************************************************

शिक्षा के क्षेत्र में क्या मिला

बेसिक शिक्षा

650 करोड़ से ड्रेस और 350 करोड़ से स्कूल बैग कक्षा 8 तक के बच्चों को दिया जाएगा।

255 करोड़ से 2 लाख दुर्बल वर्ग के बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा।

1 हजार करोड़ से स्कूलों का कायाकल्प होगा।

300 करोड़ से ग्राम पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जा रही है।

200 करोड़ से सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

उच्च शिक्षा

51.20 करोड़ से मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद मंडल में राज्य विश्वविद्यालय और मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय बनाए जा रहे हैं।

100 करोड़ रुपए से शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाएगा।

55 करोड़ से नए राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना होगी।

********************************************************

स्वास्थ्य क्षेत्र में क्या मिला

7350 करोड़ राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में दिए।

952 करोड़ प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के लिए दिए।

300 करोड़ आयुष्मान। भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लिए दिए

322 करोड़ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में दिए।

75 जिलों में मुफ्त डायलिसिस होगी।

16 शहरों में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं।

1600 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं।

1035 राजकीय आयुर्वेदिक होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सालयों को हेल्थ वेलनेस सेंटर्स में बदला जा रहा है।

आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर, अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय और वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है।

********************************************************

धार्मिक क्षेत्रों को क्या मिला

अयोध्या और वाराणसी को मॉडल सोलर सिटी बनाई जाएगी।

अयोध्या में राममंदिर तक आने वाली 3 मुख्य सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया गया है।

10 करोड़ से अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के लिए दिए गए।

UP का धार्मिक बजट शहरों को क्या मिला

100 करोड़ से महाकुंभ 2025 के लिए बजट दिया गया।

मिर्जापुर में विंध्याचल की त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विन्ध्यवासिनी मंदिर, मां अष्टभुजा मंदिर, मां कालीखोह मंदिर को जोड़ने वाले परिक्रमा मार्ग तैयार किया जा रहा है।

********************************************************

परिवहन विभाग को क्या मिला

1.03 करोड़ से ज्यादा महिला यात्रियों को रक्षाबंधन त्योहार पर मुफ्त यात्रा करवाई गई।

500 करोड़ से रोडवेज बसों के बेड़े में सुविधा विस्तार किया गया।

50 एसी पिंक सेवा चलाई गई। इनमें पिंक पैनिक बटन

********************************************************

इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में क्या मिला

2881 करोड़ स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण के लिए दिए हैं।

1750 करोड़ धर्म शहरों को जोड़ने वाले हाईवे के लिए दिए हैं।

3 हजार करोड़ स्टेट की बाकी सड़कों के विस्तार के लिए दिए।

800 करोड़ औद्योगिक लॉजिस्टिक पार्क के लिए दिए।

1350 करोड़ रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए दिए।

395 करोड़ कानपुर मेट्रो रेल परियोजना में दिए गए हैं।

346 करोड़ आगरा मेट्रो रेल परियोजना में दिए गए।

1 हजार करोड़ शहरों में नए फ्लाईओवर बनाने के लिए दिए गए।

3 हजार करोड़ यूपी में नई टाउनशिप के लिए दिए।

914 करोड़ दिल्ली- गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के लिए दिए हैं।

100 करोड़ अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए दिए हैं।

100 करोड़ लखनऊ, वाराणसी एवं अन्य शहरों में रोप-वे के लिए दिए हैं।

********************************************************

यूपी बजट की 6 बड़ी घोषणाएं...

• करीब 25 लाख युवाओं को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए 4 हजार करोड़ का बजट।

• अयोध्या, काशी, मथुरा-वृंदावन, नैमिषारण्य, विंध्वासिनी धाम, देवी पाटन, नाथ कॉरिडोर (बरेली) में थीम आधारित विकास।

• प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपए आवंटित। कुंभ म्यूजियम बनाया जाएगा।

• आईआईटी कानपुर में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना।

• लखनऊ में 1500 एकड़ में एयरो सिटी बनेगी।

• धार्मिक कॉरिडोर के लिए 1750 करोड़

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Abhishek Chauhan भारतीय न्यूज़ का सदस्य हूँ। एक युवा होने के नाते देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लिए पत्रकारिता में उतरा हूं। आशा है की आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिससे मैं देश में समाज के लिए कुछ कर सकूं। सादर प्रणाम।